Hindi Newsकरियर न्यूज़study abroad know job hours in these countries for international students

Study Abroad: विदेश जाकर अब आसानी से कीजिए पढ़ाई के साथ नौकरी, जॉब के लिए मिलते हैं इतने घंटे

  • Study Abroad: विदेश में जाकर आसानी से अब पढ़ाई के साथ नौकरी कीजिए। जानिए किस देश में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को काम करने के लिए कितने घंटों की अनुमति होती है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on

Study in Foreign Country: विदेश जाकर पढ़ाई करना बहुत सारे छात्रों का सपना होता है। इसलिए हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका, कनाडा ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों में जाते हैं। लेकिन हम सब यह भी जानते हैं कि विदेश में पढ़ाई का खर्च बहुत ज्यादा होता है। कभी-कभी स्कॉलरशिप मिलने के बाद भी स्टूडेंट्स के लिए अपना खर्चा उठाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए हर स्टूडेंट चाहता है कि वो कोई पार्ट टाईम जॉब कर के कुछ रुपये कमा और अपना खर्चा उठा सके।

इसके लिए स्टूडेंट्स के पास वर्क परमिट या वर्क वीजा भी होना आवश्यक है। यह किसी देश की सरकार द्वारा दूसरे देश के व्यक्ति को वहां पर रहने और जॉब करने की मंजूरी देती है। इसलिए जॉब करने से पहले जरूर जान लें कि क्या वह देश दूसरे देश के स्टूडेंट्स को नौकरी करने की अनुमति देता है या नहीं।

1. ब्रिटेन- आपको जान कर खुशी होगी कि विदेशी स्टूडेंट्स ब्रिटेन में हर सप्ताह 20 घंटे और सेमेस्टर ब्रेक के दौरान अनगिनत घंटों के लिए काम कर सकते हैं। आपको बता दें कि किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट में फुल टाईम डिग्री या कोर्स में शामिल स्टूडेंट्स के पास ही कैंपस के बाहर जाकर काम करने की अनुमति होती है।

2. अमेरीका- अमेरीका में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हर सप्ताह 20 घंटे और छुट्टियों के दौरान हर सप्ताह 40 घंटे तक काम कर सकते हैं। अगर आप को कैंपस के बाहर जॉब करनी है तो आपके पास F-1 वीजा होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास कम से कम एक अकैडमिक ईयर की पढ़ाई का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

3. कनाडा- कनाडा में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को हर सप्ताह 20 घंटे तक काम करने की अनुमति है। सेमेस्टर ब्रेक के दौरान स्टूडेंट्स अपनी मर्जी से अनगिनत घंटों के लिए काम कर सकते हैं। अगर आप को कैंपस के बाहर जॉब करनी है तो आपके पास वैलिड स्टडी परमिट होना चाहिए।

4. ऑस्ट्रेलिया- इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह में 48 घंटे तक जॉब करने की अनुमति होती है। ब्रेक के दौरान स्टूडेंट्स असीमित घंटों के लिए अपनी इच्छानुसार काम कर सकते हैं। पोस्टग्रेजुएट रिसर्च स्टूडेंट्स अपनी मास्टर्स या डॉक्टरेट डिग्री शुरू करने के बाद अनगिनत घंटे तक काम कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें