Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Jobs: Vacancy for many posts in IIT Kanpur Jobs know how to apply

IIT: आईआईटी कानपुर में कई पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

  • IIT Kanpur Jobs : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर में जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं। योग्य कैंडीडेट्स आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitk.ac.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 10:11 AM
share Share
Follow Us on

IIT Jobs: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की ओर से विभिन्न पदों पर वैकेंसी जारी की गयी है। एजुकेशन एवं रिसर्च के अंतर्गत साइंस, टेक्नोलॉजी, आर्ट्स व इंजीनियरिंग ब्रांचेस में भर्ती जारी की गयी है। रजिस्ट्रार व जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitk.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-

जरूरी तारीखें

आईआईटी कानपुर के इस भर्ती अभियान में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 31 जनवरी, 2025 तय की गई है।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 57 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गयी है। इस बात का ध्यान रखें कि उम्र की गणना 31 जनवरी, 2025 की डेट को ध्यान में रखकर की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

आईआईटी कानपुर के इस भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास पद अनुसार स्नातक/बीटेक/ एमसीए/ बीई/एमएससी/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा/ होटल मैनेजमेंट/ एमफिल/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री होना जरूरी है।

कैसे करें अप्लाई?

आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.iitk.ac.in पर जाएं

होमपेज पर करियर टैब या रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें

इसके बाद Advt. No.1/2024 के लिंक पर क्लिक करें

स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा

अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

फॉर्म सबमिट करें

भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.iitk.ac.in को विजिट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें