IIT Delhi: IIT दिल्ली में इतने फीसदी स्टूडेंट्स को मिला जॉब ऑफर, एक्जिट सर्वे की रिपोर्ट
- IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली द्वारा हाल ही में किए गए एक्जिट सर्वे के अनुसार, 2665 ग्रेजुएट्स में से 1411 को इस प्लेसमेंट सीजन में नौकरी के ऑफर मिले हैं।
IIT Delhi: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली द्वारा हाल ही में किए गए एक्जिट सर्वे के अनुसार, 2665 ग्रेजुएट्स में से 1411 को इस प्लेसमेंट सीजन में नौकरी के ऑफर मिले हैं। इसका मतलब यह है कि 53.1 फीसदी छात्रों को नौकरी के जॉब ऑफर मिले हैं। एक्जिट सर्वे के नतीजों के मुताबिक, आईआईटी दिल्ली के सभी छात्र ऑन-कैंपस प्लेसमेंट सेवाओं का लाभ नहीं उठा रहे हैं। अगस्त 2024 में केवल 134 स्टूडेंट्स यानी कि 5 फीसदी ने कहा कि वे अब भी बेहतर करियर के अवसरों की तलाश में हैं।
सर्वे में 224 छात्रों (8.4 फीसदी) ने बताया कि वे स्व-नियोजित थे, जबकि 45 (1.7 प्रतिशत) छात्रों ने बताया कि वे एक स्टार्ट-अप के लिए काम कर रहे थे और 66 (2.5 प्रतिशत) छात्र एंटरप्रेन्योरशिप में शामिल थे।
सर्वे में यह भी कहा गया है कि 359 या 13.5 प्रतिशत छात्रों ने जवाब दिया कि वे हायर एजुकेशन के लिए जा रहे हैं, और 47 या 1.8 प्रतिशत पीएचडी छात्रों ने बताया कि वे पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च के अवसर या फैकल्टी पद की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लगभग 321 या 12.1 प्रतिशत छात्रों ने बताया कि वे विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उदाहरण के लिए, सिविल सेवा, इंजीनियरिंग सेवा और विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक परीक्षाएं की तैयारी।
आईआईटी दिल्ली द्वारा दिए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आईआईटी दिल्ली को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स स्टार्ट-अप, एंटरप्रेन्योरशिप, हायर एजुकेशन, पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च, सिविल सर्विस जैसे विभिन्न करियर के अवसरों की खोज करने के इच्छुक हैं।
10 अगस्त, 2024 को आयोजित हुए वार्षिक दीक्षांत समारोह में कुल 2656 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। ग्रेजुएशन करने वाले कुल स्टूडेंट्स में से 25 फीसदी महिलाएं थीं। इसमें 481 पीएचडी और जॉइंट पीएचडी, 113 एमबीए, 91 एमएस (रिसर्च), 25 M.Des, 529 एम.टेक, 24 एमपीपी, 129 ड्यूल डिग्री (बी.टेक+ एम.टेक), 1001 बी.टेक, 51 पीजी डिप्लोमा और 212 एमएससी स्टूडेंट्स थे।
2023-24 सेशन में, आईआईटी दिल्ली के 1220 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर और 741 स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।