Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Courses Without JEE Advanced: Alternative degree Programs and Admission Options in iit

IIT : बिना जेईई एडवांस्ड दिए आईआईटी से कैसे डिग्री ले सकते हैं

  • IIT Degree Courses Without JEE Advanced: यहां जानें उन रास्तों के बारे में जिन पर चलकर आप बिना जेईई एडवांस्ड दिए आईआईटी से डिग्री लेने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Dec 2024 07:43 AM
share Share
Follow Us on

आईआईटी से पढ़ाई इंजीनियरिंग करना चाह रहे हर छात्र का ख्वाब होता है। लेकिन सीटें कम होने के चलते हर छात्र का सपना साकार नहीं हो पाता। हर साल करीब 12 से 13 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेन का फॉर्म भरते हैं। जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है। जेईई एडवांस्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को देश के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिला मिलता है। 23 आईआईटी संस्थानों में करीब 17 हजार से 18 हजार सीटें ही दाखिले के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में लाखों स्टूडेंटस के हाथ निराशा ही लगती है। हम यहां वो रास्ते बता रहे हैं जिन पर चलकर आप बिना जेईई एडवांस्ड दिए भी आईआईटी से पढ़ाई का सपना साकार कर सकते हैं।

1. पहला तरीका है ओलंपियाड का। सत्र 2025-26 से ओलंपियाड के मेधावियों को आईआईटी कानपुर में बिना जेईई एडवांस्ड के सीधे दाखिला मिलेगा। इसके तहत बीटेक और बीएस प्रोग्राम के पांच विभागों में दाखिला मिलेगा। ओलंपियाड रैंकिंग के आधार पर मार्च-2025 के पहले सप्ताह में आवेदन शुरू होंगे। प्रवेश के लिए विभाग अपने स्तर पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (वैकल्पिक) के आधार पर मेरिट लिस्ट तय करेंगे। संस्थान ने इसके लिए सुपरन्यूमेररी सीटें तय की हैं। बायोलॉजिकल साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स साइंस, मैथमेटिक्स स्टैटिक्स विभाग में यह सुविधा लागू होगी। इसके लिए संस्थान में चयन समिति का गठन किया गया है। अभी बीटेक और बीएस प्रोग्राम के पांच विभागों में इसे शुरू किया जा रहा है।

ओलंपियाड से दाखिला लेने वाला कानपुर तीसरा आईआईटी होगा। इससे पहले आईआईटी बांबे और आईआईटी गांधी नगर में यह व्यवस्था लागू है।

ये कराते हैं ओलंपियाड

इंडियन नेशनल मैथ्स ओलंपियाड - होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन

इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड - इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड फाउंडेशन

इंटरनेशनल ओलंपियाड इन इनफार्मेटिक्स - यूनेस्को

इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड - होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन

इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड - इंडियन एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स

इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड ट्रेनिंग कैम्प - नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स

2. दूसरा तरीका है गेट एग्जाम का। अगर आप बीटेक आईआईटी से नहीं कर पाए तो किसी और संस्थान से बीटेक करें। इसके बाद गेट देकर आप आईआईटी से एमटेक या एमटेक पीएचडी इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं। यानी गेट देकर आप अपने सीवी पर आईआईटी का ठप्पा लगवा सकते हैं। गेट परीक्षा से आप आईआईटी में पीजी लेवल की सीट हासिल कर सकते हैं। गेट परीक्षा देने की कोई आयु सीमा नहीं है।

3. कैट

आप बिना जेईई परीक्षा दिए कैट परीक्षा देकर आईआईटी में प्रवेश पा सकते हैं। कैट भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों यानी MBA में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली एक कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा है। आईआईटी अपने मैनेजमेंट कोर्सेज में कैट (CAT) स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करते हैं। किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट कैट एग्जाम दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:आईआईटी छात्र को 4.3 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज

4. अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED)

आईआईटी में केवल इंजीनियरिंग कोर्स ही नहीं चलाए जाते बल्कि कई तरह के डिजाइन कोर्स भी कराए जाते हैं। अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) हर साल मशहूर संस्थानों में बी डिजाइन कोर्स में दाखिले पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है। इसलिए अगर आप जेईई स्कोर के बिना आईआईटी में प्रवेश पाना चाहते हैं, तो यूसीईईडी की राह चुन सकते हैं। 12वीं पास छात्र यूसीईईडी एग्जाम दे सकते हैं। छात्र अधिकतम दो बार और लगातार दो वर्षों में परीक्षा दे सकते हैं।

5. सीईईडी

डिजाइन के लिए सीईईडी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो एम.डिजाइन कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इन संस्थानों में मिलता है दाखिला- आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की और आईआईटी जोधपुर। यह परीक्षा प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। सीईईडी में मेरिट रैंक आवंटित किए गए उम्मीदवारों को अपने अंकों के आधार पर सीधे भाग लेने वाले संस्थान में आवेदन करना होगा।

6. जैम (JAM)

यदि आप बीएससी के छात्र हैं और एमएससी में बेहतर अवसरों की तलाश कर रहे हैं, तो जैम दे सकते हैं। जैम देकर भी आप IIT में प्रवेश पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। जैम एमएससी , जॉइंट MSc-PhD, MSc-MTech, MSc-PhD दोहरी डिग्री और अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए एक परीक्षा है। इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी, जैव प्रौद्योगिकी, भूविज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विषय शामिल हैं।

जैम का आयोजन कौन करता है

आईआईटी बॉम्बे,

आईआईटी दिल्ली,

आईआईटी गुवाहाटी,

आईआईटी कानपुर,

आईआईटी खड़गपुर,

आईआईटी मद्रास

आईआईटी रुड़की और अन्य आईआईटी संस्थान।

ये भी पढ़ें:IIT BHU से BTech के लिए कितने मार्क्स पर दाखिला संभव, देखें कोर्स वाइज डिटेल

7. ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेज एंट्रेंस एग्जाम (HSEE)

यह भी आईआईटी के लिए एक प्रवेश परीक्षा है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) प्रोग्राम करना चाहते हैं। छात्र निम्नलिखित दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश पा सकते हैं:

इंटीग्रेटेड एमए इन डेवलपमेंट स्टडीज

इंटीग्रेटेड एमए इन इंगलिश स्टडीज

8. डेटा साइंस एंड एप्लीकेशंस में बीएस

आईआईटी मद्रास की ओर से डेटा साइंस एंड एप्लीकेशंस में बैचलर ऑफ साइंस कोर्स का मौका मिल रहा है। इस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन के एक महीने के बाद कोर्स जारी रखने के लिए एक क्वॉलिफायर एग्जाम पास करना जरूरी होता है। छात्र अपनी प्रगति के आधार पर किसी भी समय फाउंडेशन, डिप्लोमा या बीएससी डिग्री स्तर पर बाहर निकल सकते हैं। इसमें छात्रों के लिए केवल 10वीं तक मैथ्स और अंग्रेजी स्किल्स की जरूरत होगी। 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य शर्त है। कोई उम्र या स्ट्रीम का प्रतिबंध नहीं है। संस्थान की वेबसाइट लिंक study.iitm.ac.in/ds/ से जानकारी ले सकते हैं।

आईआईटी में कई शॉर्ट टर्म कोर्स भी चलाए जाते हैं

क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवऑप्स में सर्टिफिकेट प्रोग्राम : मौजूदा समय में क्लाउड कंप्यूटिंग फील्ड में भी अच्छा स्कोप है। आपको इसकी ट्रेनिंग का मौका आईआईटी कानपुर में मिल सकता है। दरअसल, आईआईटी कानपुर ई एंड आईसीटी एकेडेमी के सहयोग से, क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवऑप्स में आठ महीने का सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है। फीस करीब 1.50 लाख रुपये है। नो-कॉस्ट किस्तों का विकल्प भी चुन सकते हैं। न्यूनतम 50 मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वे भी इसे कर सकते हैं जिन्हें प्रोग्रामिंग नहीं आती है।

जेनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम : आईहब दिव्य संपर्क (iHub Divya Sampark) के साथ साझेदारी में, आईआईटी रुड़की जेनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में 11 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराता है। इस कोर्स की फीस 1,34,999 रुपये है। इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर्स के साथ मिलकर आईआईटी कानपुर भी इस क्षेत्र में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स करा रहा है।

यूआई/यूएक्स डिजाइन सर्टिफिकेशन : आईआईटी दिल्ली यूआई/यूएक्स डिजाइन में छह महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम कराता है। कम से कम एक साल के कार्यअनुभव वाले और ग्रेजुएट इसे कर सकते हैं। कोर्स के दौरान 50 उपस्थिति बनाकर रखनी होगी और कम से कम 60 मार्क्स हासिल करना भी अनिवार्य है। अन्यथा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट ही दिया जाएगा।

पायथन फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एंड डीप लर्निंग: आईआईटी कानपुर में यह कोर्स होत है। टेक ग्रेजुएट्स, मास्टर्स, पीएचडी धारक और कामकाजी लोगों के लिए यह शुरू किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें