Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced: How Many Marks Required in JEE Advanced for IIT BHU btech opening closing rank

JEE Advanced: IIT BHU से BTech के लिए कितने मार्क्स पर दाखिला संभव, देखें कोर्स वाइज डिटेल

  • JEE Advanced: अगर किसी अभ्यर्थी की जेईई एडवांस्ड में रैंक 13 से 25300 के बीच आई है तो वह आईआईटी बीएचयू में विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए कदम बढ़ा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

JEE Advanced : आईआईटी से पढ़ाई करना इंजीनियरिंग करना चाह रहे हर छात्र का ख्वाब होता है। आईआईटी में दाखिले का रास्ता जेईई एडवांस्ड से होकर निकलता है। जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंकर्स को जेईई एडवांस्ड एग्जाम देने का मौका मिलता है। जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर ही देश के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिला मिलता है। जेईई एडवांस्ड में अच्छा स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स के बीच देश की टॉप व प्रमुख आईआईटी संस्थान से अच्छे से अच्छा बीटेक कोर्स चुनने की रेस रहती है। आईआईटी विभिन्न बीटेक कोर्स, जिनमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, सिविल, ईसीई, इलेक्ट्रिकल और कई अन्य शामिल हैं, ऑफर करते हैं।

आईआईटी बीएचयू भी शीर्ष 10 आईआईटी में शुमार है। करियर360 की रिपोर्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी बीएचयू के लिए जेईई एडवांस्ड में आवश्यक न्यूनतम अंक 100 से 250 तक हैं। जो उम्मीदवार आईआईटी बीएचयू से बीटेक करने का मन बना रहा है, वे कोर्स वाइज न्यूनतम मार्क्स की डिटेल देख सकते हैं।

यहां जानें आईआईटी बीएचयू के लिए जेईई एडवांस्ड में कैटेगरी वाइज कितने-कितने अंक हैं। अगर किसी अभ्यर्थी की जेईई एडवांस्ड में रैंक 13 से 25300 के बीच आई है तो वह आईआईटी वाराणसी में विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए ट्राय कर सकता है। आईआईटी में 25 कोर्स कराए जाते हैं।

जनरल कैटेगरी

कोर्स का नाम रैंक (क्लोजिंग रैंक ) मार्क्स (अपेक्षित)

आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बीआर्क ) 21028 118+

सिरेमिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 11321 155+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 8552 155+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 7460 175+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 8552 155+

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1015 240+

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बीटेक व एमटेक(ड्यूल डिग्री) 1457 215+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 3447 190+

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 2660 205+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 6008 175

गणित और कंप्यूटिंग (5 वर्ष, बीटेक एमटेक (ड्यूल डिग्री)) 2129 205+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 6008 175+

ओबीसी कैटेगरी

कोर्स का नाम रैंक (क्लोजिंग रैंक ) मार्क्स (अपेक्षित)

आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बीआर्क ) 8015 155+

सिरेमिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 4727 181+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 3588 195+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 3305 195+

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 442 250+

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बीटेक व एमटेक(ड्यूल डिग्री) 727 230+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1486 220+

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1297 220+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 2729 195+

गणित और कंप्यूटिंग (5 वर्ष, बीटेक एमटेक (ड्यूल डिग्री) 947 230+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 2729 195+

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी

कोर्स का नाम रैंक (क्लोजिंग रैंक ) मार्क्स (अपेक्षित)

आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बीआर्क ) 3439 181+

सिरेमिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1838 205+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1357 220+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1205 220+

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 177 250+

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बीटेक व एमटेक(ड्यूल डिग्री) 246 250+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 505 250+

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 449 250+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 969 230+

गणित और कंप्यूटिंग (5 वर्ष, बीटेक एमटेक (ड्यूल डिग्री) 346 250+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 969 230+

एससी कैटेगरी

कोर्स का नाम रैंक (क्लोजिंग रैंक ) मार्क्स (अपेक्षित)

आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बीआर्क ) 4240 181+

सिरेमिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 2784 195+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1983 205+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1932 205+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1983 205+

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 262 250+

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बीटेक व एमटेक(ड्यूल डिग्री) 340 250+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 897 250+

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 808 230+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1532 220+

गणित और कंप्यूटिंग (5 वर्ष, बीटेक एमटेक (ड्यूल डिग्री) 672 230+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1532 220+

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें