Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT BHU Command center started bhu waiting more than 300 CCTV cameras are monitoring 24 hours

IIT में कमांड सेंटर शुरू, BHU को इंतजार, 300 से ज्यादा CCTV कैमरों से 24 घंटे हो रही निगरानी

  • आईआईटी में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए कमांड सेंटर शुरू कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी हुआ है। बीएचयू में जगह नहीं मिलने से सेंटर बनाने की प्रक्रिया रुकी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, वाराणसीTue, 18 Feb 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
IIT में कमांड सेंटर शुरू, BHU को इंतजार, 300 से ज्यादा CCTV कैमरों से 24 घंटे हो रही निगरानी

बीएचयू और आईआईटी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दोनों संस्थानों में कमांड सेंटर बनाने का प्रस्ताव था। आईआईटी में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए कमांड सेंटर शुरू कर दिया गया है। वहीं बीएचयू को जगह नहीं मिलने के कारण अभी भी सेंटर बनाने का इंतजार है। परिसर की निगरानी के लिए दोनों संस्थानों का संयुक्त कमांड सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव था। आईआईटी बीएचयू में बने कमांड सेंटर से 24 घंटे परिसर की निगरानी हो रही है। अब तक आईआईटी में 300 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। कमांड सेंटर में सुरक्षा को देखते हुए गार्ड भी 24 घंटे मौजूद रहते हैं। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। वाहनों की सुविधा दी जा रही है।

आईआईटी बीएचयू में दो नवंबर-2023 को छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद बीएचयू ने परिसर का सिक्योरिटी ऑडिट कराया गया था। बीएचयू परिसर में सीआईएसएफ के विशेषज्ञों ने कई पहलुओं पर काम किया। इनमें प्रमुख बिंदु सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क तैयार करना भी था। साथ ही निगरानी के लिए कमांड सेंटर बनना था। बीएचयू में कमांड सेंटर बनाने की कवायद चल रही है। हालांकि जगह नहीं मिलने की वजह से अब तक सेंटर बन नहीं सका है।

सीआईएसएफ ने किया था सिक्योरिटी ऑडिट सीआईएसएफ के विशेषज्ञों ने पूरे परिसर का सिक्योरिटी ऑडिट किया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई सुझाव दिए। इसमें कैमरे से निगरानी के साथ ही 90 स्पॉट चिह्नित किये थे।

ये भी पढ़ें:BHU : पीएचडी दाखिले के लिए शुरू हुआ अभ्यर्थियों का बुलावा

संयुक्त कमांड सेंटर का था प्रस्ताव

आईआईटी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना का संज्ञान गृह मंत्रालय ने लिया था। इस दौरान परिसर की निगरानी के लिए बीएचयू और आईआईटी का संयुक्त कमांड सेंटर बनाने का प्रस्ताव बना था। इसमें दोनों संस्थानों के पास सेंटर का एक्सेस होगा और संयुक्त रूप से परिसर की निगरानी की जाएगी। हालांकि यह अभी प्रस्ताव ही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें