Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU: Calling of candidates for PhD admission has started UGC NET candidates are getting calls

BHU : PhD दाखिले के लिए शुरू हुआ अभ्यर्थियों का बुलावा, UGC NET वालों को आ रही कॉल

  • बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया-2024 आखिरकार शुरू हो ही गई। तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से एनटीए की तरफ से कराई गई नेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कॉल जाने शुरू हो गए।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीTue, 11 Feb 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
BHU : PhD दाखिले के लिए शुरू हुआ अभ्यर्थियों का बुलावा, UGC NET वालों को आ रही कॉल

लंबे इंतजार के बाद बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया-2024 आखिरकार शुरू हो ही गई। तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से एनटीए की तरफ से कराई गई नेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कॉल जाने शुरू हो गए। 17 फरवरी से छात्रों का साक्षात्कार और प्रपत्रों की जांच शुरू होगी। सोमवार को पूरे दिन अभ्यर्थी जत्थों में परीक्षा विभाग पहुंचकर में जानकारी लेते रहे।

बीएचयू में 1540 सीटों पर शोध प्रवेश को लेकर महीनों से इंतजार और हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था। नेट परीक्षा के बाद परिणाम जारी होने और बीएचयू के सफल अभ्यर्थियों की सूची मिलने में लंबा समय लग गया। सूची पहुंची तो नोटिफिकेशन जारी होने में देर हुई। कुलपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद पीएचडी की अधिसूचना जारी हुई तो छात्र धरने पर बैठ गए। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों से वादाखिलाफी करने का आरोप लगा दिया। छह दिन चले धरना के बाद कार्यवाहक कुलपति ने हस्तक्षेप किया और नोटिफिकेशन में जरूरी बदलाव का आश्वासन दिया। आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद संशोधित नोटिफिकेशन जारी हुआ तो पंजीकरण और दाखिले की तिथि भी बढ़ानी पड़ी।

संशोधित समय सारिणी के अनुसार छात्रों को सोमवार से साक्षात्कार के लिए बुलावा भेजने की शुरुआत हो गई। छात्रों को कॉल और विभिन्न माध्यमों से उनके विभाग और साक्षात्कार के संबंध में सूचना दी जा रही है। 13 फरवरी तक कॉल किए जाएंगे। 17 फरवरी से 5 मार्च तक अगला चरण यानी साक्षात्कार और प्रपत्रों की जांच होगी। 17 से 30 मार्च तक विभिन्न संकायों और संस्थानों से परिणाम की घोषणा होगी और प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च होगी। एक से 10 अप्रैल तक शोध निर्देशकों का आवंटन और 15 अप्रैल तक शोधछात्रों को विभाग में रिपोर्ट करने की तिथि नियत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें