Hindi Newsकरियर न्यूज़IIIT Admission in MTech in QIT from new session BTech and BSc holders eligible degrees in how many years

IIIT : नए सत्र से MTech इन QIT में दाखिला, BTech के साथ BSc वाले भी पात्र, कितने साल में मिलेगी डिग्री

  • ट्रिपलआईटी में जुलाई 2025 से एमटेक इन क्वांटम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (क्यूआईटी) की पढ़ाई शुरू होगी। इस पाठ्यक्रम में बीटेक के अलावा बीएससी छात्र भी दाखिला ले सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजTue, 24 Dec 2024 08:47 AM
share Share
Follow Us on

बीएससी के बाद एमटेक करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में नए शैक्षिक सत्र से एमटेक का नया कोर्स शुरू होगा। जुलाई 2025 से एमटेक इन क्वांटम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (क्यूआईटी) की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए संस्थान के विशेषज्ञों ने पाठ्क्रम को तैयार कर लिया है। इसमें साइबर सुरक्षा समेत अन्य कोर्सों को शामिल किया जाएगा।

खास बात यह है कि नया पाठ्यक्रम अप्लाइड साइंस के अंतर्गत संचालित होगा। यह अप्लाइड साइंस विभाग का तीसरा और संस्थान का 13वां संचालित होने वाला एमटेक पाठ्यक्रम होगा। अप्लाइड साइंस विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश तिवारी ने बताया कि एमटेक इन क्यूआईटी नए कोर्स में 40 सीटों पर प्रवेश होगा। इसके लिए संस्थान स्वयं प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इस पाठ्यक्रम में बीटेक के अलावा बीएससी छात्र भी दाखिला ले सकेंगे।

बीएससी छात्रों को तीन साल की पढ़ाई पूरी करने पर (100 क्रेडिट की) एमटेक की डिग्री मिलेगी। बीएएससी छात्रों को एक साल का ब्रिज कोर्स करना होगा। वहीं, चार वर्षीय बीएससी की पढ़ाई करने वालों को और बीटेक छात्रों को दो साल में ही (64 क्रेडिट की पढ़ाई पर) एमटेक की डिग्री मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:बीटेक में कल्चर कोटे से भी दाखिले देगा आईआईटी

डॉ. तिवारी ने बताया कि संस्थान में अब तक 12 एमटेक प्रोग्राम संचालित हो रहे हैं। यह नया एमटेक कोर्स संस्थाना का 13वां होगा। एमटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) में आठ, एमटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) और अप्लाइड साइंस में दो-दो एमटेक प्रोग्राम संचालित किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें