Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Madras introduces cultural quota for BTech admissions JEE Advanced qualification mandatory

IIT : BTech में कल्चर कोटे से भी दाखिले देगा आईआईटी, जानें JEE Advanced को लेकर क्या होंगे नियम

  • आईआईटी मद्रास के कल्चर कोटे से बीटेक में एडमिशन के लिए भी जेईई एडवांस्ड पास करना अनिवार्य है। उम्मीदवार को सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) या संबंधित श्रेणी रैंक सूची में स्थान प्राप्त करना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 12:27 PM
share Share
Follow Us on

आईआईटी म्रदास अब कल्चर कोटे से भी बीटेक में एडमिशन देगा। शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से होगी। पिछले साल यानी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से संस्थान ने बीटेक एडमिशन में ही स्पोर्ट्स कोटे की शुरुआत की थी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्थान यूजी कोर्सेज दाखिले में सांस्कृतिक उत्कृष्टता कोटा (एफएसीई - फाइन आर्ट्स एंड कल्चर एक्सीलेंस) कोटा देने वाला देश का पहला आईआईटी बन गया है। एफएसीई कोटे के तहत बीटेक और बीएस की दो दो सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। दो सीटों में एक सीट लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगी। दूसरी सीट जेंडर न्यूट्रल होगी। संस्थान में बीटेक बीएस की कुल 34 सीटें इस कोटे से अलॉट होंगी।

वी. कामकोटी ने कहा, 'आईआईटी मद्रास ने छात्रों की सांस्कृतिक और कलात्मक उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए यह नई पहल शुरू की है. यह कदम आईआईटी की शिक्षा व्यवस्था में विविधता और समृद्धि को बढ़ावा देगा।' आपको यह भी बता दें कि आईआईटी मद्रास देश का बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थान है। भारत सरकारी की एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में यह पहले स्थान पर है।

जेईई एडवांस्ड संबंधी योग्यता

- सामान्य क्राइटेरिया के मुताबिक आईआईटी से बीटेक कोर्स करने के लिए जेईई एडवांस्ड एग्जाम क्रैक करना होता है। आईआईटी मद्रास के कल्चर कोटे से बीटेक में एडमिशन के लिए भी जेईई एडवांस्ड पास करना अनिवार्य है। उम्मीदवार को सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) या संबंधित श्रेणी रैंक सूची में स्थान प्राप्त करना होगा। जोसा ( JoSAA ) के पात्रता नियमों पर भी खरा उतरना होगा।

- 12वीं में जेईई एडवांस्ड के पात्रता मानदंड के अनुसार न्यूनतम अंक होने चाहिए। यानी कम से कम 75 फीसदी अंक होना जरूरी होगा।

- उम्मीदवार भारतीय नागरिक या ओसीआई/पीआईओ होना चाहिए।

- उम्मीदवारों को नीचे दी गई आधिकारिक सूची में दी गई कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में उपलब्धियां प्राप्त होनी चाहिए।

- भारत सरकार से किसी कला के लिए जीवन में एक बार मिलने वाला पुरस्कार प्राप्त करना।

- श्रेणी ए या श्रेणी बी के अंतर्गत सूचीबद्ध मान्यता प्राप्त करना

इवेंट नेम व कैटेगरी

- महिला एवं बाल अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कला एवं संस्कृति के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार - एक बार

- शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रचनात्मक प्रदर्शन, रचनात्मक कला, रचनात्मक चित्रकला में राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान - एक बार

3 युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कला/संस्कृति के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

एक बार

4 संगीत नाटक अकादमी, भारत सरकार द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार - एक बार

5 पिछले छह वर्षों के दौरान आकाशवाणी या दूरदर्शन, प्रसार भारती, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से सक्रिय बी-ग्रेड प्रमाणपत्र। - श्रेणी ए

6 पिछले छह वर्षों में भारत सरकार द्वारा विदेश में भारतीय महोत्सवों में प्रदर्शन करने के लिए सूचीबद्ध कलाकार - श्रेणी ए

7 युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति पुरस्कार (एसवाईए), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार श्रेणी ए

8 स्टेज 4 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में पुरस्कार, जहां प्रस्तुति (कला और संस्कृति के क्षेत्र में) प्रधानमंत्री के समक्ष की जाती है श्रेणी ए

9 सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति पुरस्कार (सीसीआरटी), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार।

कैसे होगा एडमिशन

FACE कोटे से एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जोसा (JoSAA) पोर्टल से अलग होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को फेस पोर्टल (jeeadv.iitm.ac.in/face) पर आवेदन करना होगा। इसके बाद फेस रैंक लिस्ट (एफआरएल ) तैयार की जाएगी। छात्रों को उनकी कला और सांस्कृतिक उपलब्धियों के आधार पर अंक दिए जाएंगे। एडमिशन के लिए उम्मीदवार को जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर होना अनिवार्य होगा।

FACE एडमिशन के लिए पॉइंट सिस्टम

वंस इन लाइफटाइम - 100

श्रेणी A - 75

श्रेणी B - 50

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें