Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU TEE : date for submission of Exam Form has been extended without late fee

IGNOU TEE : इग्नू ने दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई

  • IGNOU TEE : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 20 अक्टूबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 10:44 AM
share Share
Follow Us on

IGNOU TEE : इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 20 अक्टूबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। विद्यार्थी बिना किसी लेट फीस के 20 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले इग्नू दिसंबर टीईई 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी। 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच 1100 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर थी। निर्देशों के मुताबिक दो कोर्स के लिए असाइनमेंट को एक ही दस्तावेज में संयोजित नहीं करना है।

ओडीएल और ऑनलाइन दोनों कोर्सेज के लिए इग्नू दिसंबर 2024 टीईई 2 दिसंबर से शुरू होगी।

निर्देशों में कहा गया है कि जो किसी जेल में कैदी हैं, उन्हें अपने-अपने क्षेत्रीय केंद्रों पर अपना परीक्षा फॉर्म जमा करना होगा। उन्हें नियमित परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी। क्योंकि परीक्षा जेल परिसर के अंदर ही आयोजित की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को अपने परीक्षा फॉर्म जमा करने में मदद के लिए इग्नू अंतर्राष्ट्रीय प्रभाग के निदेशक से संपर्क करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें