IGNOU : Phd में UGC NET स्कोर से दाखिला दे रहा इग्नू, देखें किस विषय में कितनी सीटें
- IGNOU में PhD नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। कुल 349 सीटों पर पीएचडी में नामांकन होगा।
इग्नू में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। छात्र 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क एक हजार रुपये है। इग्नू ने 25 से ज्यादा विषयों की कुल 349 सीटों पर पीएचडी में एडमिशन लेगा। इग्नू में इस बार पीएचडी में एडमिशन यूजीसी नेट के 70 प्रतिशत स्कोर और 30 प्रतिशत साक्षात्कार के स्कोर के आधार पर तैयार की गई सूची से होगा। आवेदन के बाद यूजीसी नेट के स्कोर को देखकर मेधा सूची तैयार की जाएगी। सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
अलग-अलग विषयों में खाली सीटों की बात करें तो ग्रामीण विकास, ललित कला, भौतिकी और रसायन जैसे विषय में बहुत कम सीटें खाली हैं। सबसे ज्यादा सीट मनोविज्ञान विषय में हैं। इसके अलावा चाइल्ड डेवलपमेंट, जीव विज्ञान और कंप्यूटर साइंस जैसे डिमांड वाले विषय में पीएचडी की उससे ज्यादा सीटें खाली हैं।
किस विषय में पीएचडी दाखिले के लिए हैं कितनी सीटें
मनोविज्ञान में 21, एंथ्रोपोलॉजी में 5, इतिहास में 10, समाज शास्त्र में 6, बायो केमिस्ट्री में 10, केमिस्ट्री में 4, जियोग्राफी में 15, जियोलॉजी में 9, लाइफ साइंस में 20, फिजिक्स में 4, स्टेटिस्टिक्स में 8, मैथेमेटिक्स में 4, हिंदी व संस्कृत में 5-5, डेवलपमेंट स्ट्डीज में 7, कंप्यूटर साइंस में 15, इंटरडिसिप्लीनरी एंड ट्रांसडिसिप्लिनरी में 16, एनवायरमेंटल स्ट्डीज में 20, सोशल वर्क में 12, न्यूट्रीशनल साइंस में 6, चाइल्ड डेवलपमेंट में 23, रुरल डेवलपमेंट में 3, होम साइंस में 10, मैनेजमेंट में 10, कॉमर्स में 11, वोकेशनल स्टडीज में 10, एजुकेशन में 26, फाइन आर्ट में 2, थिएटर आर्ट में 8, म्यूजिक में 6, डांस में 5, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज में 8, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में 6, डिस्टेंस एजुकेशन में 19 सीटों पर एडमिशन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।