Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU PhD Admission 2024: Last Date To Apply Extended Till 25 November through ugc net score marks

PhD : इग्नू ने पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, UGC NET स्कोर से मिलेगा एडमिशन

  • इग्नू ने पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दी है। आधिकारिक वेबसाइट ignouadm.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 11:20 AM
share Share

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ignouadm.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ पीएचडी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।' पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर थी। आवेदन शुल्क एक हजार रुपये है।

इग्नू ने 25 से ज्यादा विषयों की कुल 349 सीटों पर पीएचडी में एडमिशन लेगा। इग्नू में इस बार पीएचडी में एडमिशन यूजीसी नेट के 70 प्रतिशत स्कोर और 30 प्रतिशत साक्षात्कार के स्कोर के आधार पर तैयार की गई सूची से होगा। आवेदन के बाद यूजीसी नेट के स्कोर को देखकर मेधा सूची तैयार की जाएगी। सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

अलग-अलग विषयों में खाली सीटों की बात करें तो ग्रामीण विकास, ललित कला, भौतिकी और रसायन जैसे विषय में बहुत कम सीटें खाली हैं। सबसे ज्यादा सीट मनोविज्ञान विषय में हैं। इसके अलावा चाइल्ड डेवलपमेंट, जीव विज्ञान और कंप्यूटर साइंस जैसे डिमांड वाले विषय में पीएचडी की उससे ज्यादा सीटें खाली हैं।

किस विषय में पीएचडी दाखिले के लिए हैं कितनी सीटें

मनोविज्ञान में 21, एंथ्रोपोलॉजी में 5, इतिहास में 10, समाज शास्त्र में 6, बायो केमिस्ट्री में 10, केमिस्ट्री में 4, जियोग्राफी में 15, जियोलॉजी में 9, लाइफ साइंस में 20, फिजिक्स में 4, स्टेटिस्टिक्स में 8, मैथेमेटिक्स में 4, हिंदी व संस्कृत में 5-5, डेवलपमेंट स्ट्डीज में 7, कंप्यूटर साइंस में 15, इंटरडिसिप्लीनरी एंड ट्रांसडिसिप्लिनरी में 16, एनवायरमेंटल स्ट्डीज में 20, सोशल वर्क में 12, न्यूट्रीशनल साइंस में 6, चाइल्ड डेवलपमेंट में 23, रुरल डेवलपमेंट में 3, होम साइंस में 10, मैनेजमेंट में 10, कॉमर्स में 11, वोकेशनल स्टडीज में 10, एजुकेशन में 26, फाइन आर्ट में 2, थिएटर आर्ट में 8, म्यूजिक में 6, डांस में 5, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज में 8, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में 6, डिस्टेंस एजुकेशन में 19 सीटों पर एडमिशन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें