IGNOU : पीएचडी की 349 सीटों के लिए करें आवेदन, जानें योग्यता
- IGNOU :इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से पीएचडी के लिएआवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 20 नवंबर है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से पीएचडी के लिएआवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 20 नवंबर है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं? आपको बता दें कि इग्नू में पीएचडी की 33 विषयों में कुल 349 सीटे हैं, जिनके लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
पीएचडी के लिए आवेदन करने में उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। एक पासपोर्ट आकार का फोटो जो स्कैन किया गया हो (100 केबी से कम) सिग्नेचर स्कैन (100 KB से कम) यूजीसी नेट-जेआरएफ प्रमाण पत्र, यूजीसी-नेट स्कोरकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, डिग्री प्रमाण पत्र, जन्म का वर्ष और प्रासंगिक मार्कशीट (500 केबी से कम) सहित सभी डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।
किसी विदेशी शैक्षणिक संस्थान से समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जेआरएफ के साथ वैलिड यूजीसी नेट या वर्ष 2024 के वैध यूजीसी नेट स्कोर वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में निर्धारित पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड (पीएचडी पुरस्कार के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रियाएं) को पूरा करने के पात्र हैं। डी. डिग्री) विनियम, 2022। जिन उम्मीदवारों ने एम.फिल. पूरा कर लिया है। कुल मिलाकर कम से कम 55% अंकों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता- इग्नू में इस बार पीएचडी में नामांकन यूजीसी नेट के 70 प्रतिशत स्कोर और और 30 प्रतिशत इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर तैयार की गयी लिस्ट से होगा। आवेदन के बाद नेट के स्कोर को देखकर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।