IGNOU extends June 2025 TEE assignment deadline to April 30 updates IGNOU TEE : इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU extends June 2025 TEE assignment deadline to April 30 updates

IGNOU TEE : इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

  • इग्नू ने जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) के लिए असाइनमेंट, परियोजना रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, प्रैक्टिकल, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
IGNOU TEE : इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) के लिए असाइनमेंट, परियोजना रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, प्रैक्टिकल, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अभ्यर्थी इसे अब 30 अप्रैल तक जमा कर सकता है। अंतिम तिथि में विस्तार ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों, ऑनलाइन कार्यक्रमों, साथ ही गुयाना ऑनलाइन एकेडमी ऑफ लर्निंग (GOAL) और एजुकेशन वाया ब्रॉडबैंड (EVBB) पहल के तहत नामांकित छात्रों पर लागू होता है।

टीईई के लिए आवेदन जारी

इग्नू ने जून 2025 टीईई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह परीक्षा ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन प्रोग्राम्स के तहत पेन-पेपर और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में दो जून से आयोजित की जाएगी। छात्र बिना विलंब शुल्क के 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन की सुविधा दी जाएगी। विलंब शुल्क 1100 रुपये निर्धारित किया गया है।