Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA Foundation Result Jan 2025 will out soon at icai.org how to download result when out

ICAI CA Foundation Result 2025: आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2025 का icai.org पर इंतजार, इस तरह कर सकेंगे चेक

  • ICAI CA January results 2025: आईसीएआई मार्च के पहले सप्ताह में जनवरी 2025 सत्र के लिए सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो सकता है। उम्मीदवार icai.org और icai.nic.in पर अपने स्कोर को चेक कर सकेंगे।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
ICAI CA Foundation Result 2025: आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2025 का icai.org पर इंतजार, इस तरह कर सकेंगे चेक

ICAI CA Foundation results 2025: आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।फाउंडेशन रिजल्ट जारी होने पर, उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर अपने स्कोर को चेक कर सकेंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर चेक करना होगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) मार्च के पहले सप्ताह में जनवरी 2025 सत्र के लिए सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो सकता है।

यह जानकारी आईसीएआई के केंद्रीय परिषद के सदस्य (सीसीएम) धीरज खंडेलवाल ने साझा की। उन्होंने अपने आधिकारिक 'एक्स "(पहले ट्विटर के रूप में जाना जाता था) अकाउंट पर साझा किया," सीए इंटर और सीए फाउंडेशन 25 जनवरी परीक्षा रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह में आ सकता है।

आईसीएआई सीए फाउंडेशन की परीक्षा 12,16,18 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। पिछले साल, आईसीएआई ने 7 फरवरी, 2024 को दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे।

ICAI CA Foundation Result January 2025: सीए फाउंडेशन कोर्स रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे-

1. सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको सीए फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:आईसीएआई सीए मई 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें पूरा एग्जाम शेड्यूल

आईसीएआई सीए मई 2025-

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आईसीएआई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईसीएआई सीए मई फाउंडेशन कोर्स 2025 की परीक्षा का आयोजन 15,17,19 और 21 मई 2025 को किया जाएगा। तो वहीं, आईसीएआई सीए मई इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा 3 मई से 14 मई तक आयोजित होंगी।

आईसीएआई सीए मई 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें-

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 1 मार्च, 2025

2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 14 मार्च, 2025

3. लेट फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 17 मार्च, 2025

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें