Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA Exam Dates May 2025 Announced at icai.org check complete exam schedule here

ICAI CA May 2025: आईसीएआई सीए मई 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें पूरा एग्जाम शेड्यूल

  • CA FINAL EXAM DATES MAY 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर ऑफिशियल नोटिस को चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
ICAI CA May 2025: आईसीएआई सीए मई 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें पूरा एग्जाम शेड्यूल

ICAI CA Exam Dates 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आईसीएआई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईसीएआई सीए मई फाउंडेशन कोर्स 2025 की परीक्षा का आयोजन 15,17,19 और 21 मई 2025 को किया जाएगा। तो वहीं, आईसीएआई सीए मई इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा 3 मई से 14 मई तक आयोजित होंगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर ऑफिशियल नोटिस को चेक कर सकते हैं।

आईसीएआई सीए मई इंटरमीडिएट परीक्षा-

आईसीएआई सीए मई इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3,5 और 7 मई 2025 को आयोजित होगी। वहीं, सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 की परीक्षा का आयोजन 9,11 और 14 मई 2025 को किया जाएगा। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

आईसीएआई सीए मई फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा पेपर 3 और पेपर 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें:आईसीएआई सीए जनवरी फाउंडेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी , ऐसे करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें:8000 सीए डिग्री धारकों का कैंपस प्लेसमेंट,जानें क्या रहा औसत और बेस्ट सैलरी पैकज

आईसीएआई सीए मई फाइनल परीक्षा-

आईसीएआई सीए मई फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2,4 और 6 मई 2025 को आयोजित होगी। वहीं, सीए फाइनल ग्रुप 2 की परीक्षा का आयोजन 8,10 और 13 मई 2025 को किया जाएगा। आईसीएआई सीए मई फाइनल 2025 परीक्षा में पेपर 1 से लेकर पेपर 5 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। पेपर 6 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

आईसीएआई सीए मई 2025 ऑफिशियल नोटिफिकेशन

आईसीएआई सदस्यों के लिए इंटरनेशनल टैक्सेशन- एसेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) का आयोजन 10 और 13 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

आईसीएआई सीए मई 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें-

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 1 मार्च, 2025

2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 14 मार्च, 2025

3. लेट फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 17 मार्च, 2025

उम्मीदवारों को 600 रुपये लेट फीस के साथ सीए मई 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म 17 मार्च तक जमा कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें