Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA Campus Placement : 8000 CA placed during campus drive check highest salary and average salary

ICAI CA : 8000 सीए डिग्री धारकों का कैंपस प्लेसमेंट, जानें क्या रहा औसत और बेस्ट सैलरी पैकेज

  • ICAI CA Campus Placement : आईसीएआई सीए कैंपस प्लेसमेंट में 241 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस बार पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने सर्वाधिक वेतन 26.70 लाख सालाना ऑफर किया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on
ICAI CA : 8000 सीए डिग्री धारकों का कैंपस प्लेसमेंट, जानें क्या रहा औसत और बेस्ट सैलरी पैकेज

ICAI CA Campus Placement : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बताया है कि इस साल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान करीब 8,000 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) को प्लेसमेंट मिला है। इस साल फरवरी और मार्च के बीच आयोजित 59वें कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान कुल 3002 जॉब ऑफर दिए गए। कैंपस प्लेसमेंट नवंबर 2023 सत्र की परीक्षा पास कर नए सीए के लिए आयोजित किया गया था। मई 2024 की परीक्षा से सीए बने युवाओं को मई और जून के बीच आयोजित किए गए 60वें कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 4782 और नौकरियां ऑफर की गई।

आईसीएआई सीए के लिए साल में दो बार कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करता है। कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम नए सीए प्रोफेशनल्स और इंडस्ट्री के बीच ब्रिज का काम करता है। विभिन्न कंपनियों को टैलेंट की तलाश रहती है जिसके लिए वे कैंपस प्लेसमेंट आयोजित करती है।

आईसीएआई के 60वें कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में रिकॉर्ड 241 कंपनियों ने हिस्सा लिया जबकि 59वें प्लेसमेंट कार्यक्रम में 140 कंपनियों ने हिस्सा लिया था। अधिक कंपनियां आने के बावजूद सबसे मोटा पैकेज इस बार 26.70 लाख सालाना का रहा था जबकि पिछले 59वें कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ पैकेज 29 लाख प्रति वर्ष का रहा था। इस बार पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने उच्चतम वेतन 26.70 लाख सालाना ऑफर किया। पिछली बार 59वें प्लेसमेंट ड्राइव में डियाजियो इंडिया ने 29 लाख सालाना पैकेज ऑफर किया था। औसत वेतन 59वें कार्यक्रम में 13.24 लाख सालाना से मामूली रूप से गिरकर 60वें में 12.49 लाख सालाना हो गया।

ये भी पढ़ें:हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ बने सीए टॉपर

आईसीएआई की कमिटी फॉर मेंबर्स इन इडंस्ट्री एंड बिजनेस के चेयरमैन धीरज खंडेलवाल ने एचटी से कहा, 'हम नवंबर और मई साइकल में पास हुए सीए के लिए साल में दो बार अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे नौ प्रमुख केंद्रों के साथ-साथ देश भर में 20 छोटे केंद्रों पर कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करते हैं। आम तौर पर एक साल में 5000 से 6000 सीए नौकरी हासिल करते हैं, लेकिन 2024 में हमने प्रतिष्ठित कंपनियों में लगभग 8000 सीए डिग्रीधारकों का प्लेसमेंट करवाया है। आमतौर पर एक सत्र में लगभग 150 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं, लेकिन इस साल एक सत्र में 241 कंपनियां आईं। यह आंकड़ें जॉब बाजार में सीए की बढ़ती मांग को दर्शाता है।'

आईसीएआई 24 और 25 जनवरी, 2025 को सीए प्रोफेशनल्स के लिए ओवरसीज प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित करेगा। सभी आईसीएआई सदस्य जिन्होंने 31 अक्टूबर, 2023 को या उससे पहले संस्थान की सदस्यता प्राप्त की है, वे इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के पात्र हैं।

खंडेलवाल ने कहा, 'हमने 2018 में यूएई स्थित कंपनियों के लिए अपने सीए की भर्ती करवानी शुरू की थी। दुनिया के सभी प्रमुख महाद्वीपों में स्थित विदेशी कंपनियों में भारतीय सीए की आवश्यकताओं को देखते हुए हमने इस वर्ष भी विदेशी प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इच्छुक उम्मीदवारों को प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण करना होगा जिसके बाद नियोक्ता कंपनियां उन्हें ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट करेंगे। चयनित उम्मीदवारों को विदेश में काम करना होगा।"

आईसीएआई के 52 ओवरसीज चैप्टर अफ्रीका और मध्य पूर्व, एशिया, ओशिनिया और ऑस्ट्रेलिया और यूरोप और अमेरिका में फैले हैं। आईसीएआई भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमओसीए) के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है। आईसीएआई के दुनिया भर में 4,00,000 से अधिक सदस्य और 9,85,000 छात्र हैं और भारत भर में इसकी 176 शाखाएं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें