Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA Topper : Rishab Ostwal and Heramb Maheshwari ca topper rishabh wants private equity or consulting career

CA Topper : हैदराबाद के हेरंब और तिरुपति के ऋषभ बने सीए टॉपर, एक ने बताया अपना टारगेट

  • CA टॉपर ऋषभ ने बताया कि वे प्राइवेट इक्विटी या कंसल्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। करियर की शुरुआत से ही उन्होंने इन दो फील्ड में जाने का सपना देखा था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on
CA Topper : हैदराबाद के हेरंब और तिरुपति के ऋषभ बने सीए टॉपर, एक ने बताया अपना टारगेट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की नवंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा में हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर ने संयुक्त रूप से ऑल इंडिया टॉप किया है। दोनों छात्रों ने 600 में से 508 अंक (84.67 प्रतिशत) प्राप्त किए। अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह ने 501 नंबरों के साथ 83.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि किंजल अजमेरा ने 493 नंबरों के साथ 82.17 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। नवंबर 2024 में 433 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 11,500 छात्रों ने सफलता हासिल हुई है। रिजल्ट 13.4 फीसदी रहा। ग्रुप 1 लेने वालों के लिए सफलता दर 16.8 फीसदी और ग्रुप 2 के लिए यह 21.3 फीसदी थी।

इंडियन एक्सप्रेस डॉट काम से बात करते हुए ऋषभ ने बताया कि वे प्राइवेट इक्विटी या कंसल्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। करियर की शुरुआत से ही उन्होंने इन दो फील्ड में जाने का सपना देखा था। उन्होंने कहा, 'संख्याओं और केस स्टडीज के प्रति मेरे प्यार ने मुझे प्राइवेट इक्विटी या कंसल्टिंग में करियर बनाने के लिए आकर्षित किया है। साथ ही ऐसे क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं जबरदस्त हैं।'

ऋषभ ने अपने पहले प्रयास में ही दोनों ग्रुप - I और II में सीए फाइनल परीक्षा पास कर ली। उन्होंने 2021 में आयोजित सीए इंटर परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल की थी ​। उन्होंने 2020 में फाउंडेशन परीक्षा दी थी। 22 वर्षीय ऋषभ ने इस साल कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) फाइनल परीक्षा भी दी है। वह सीएमए फाउंडेशन और सीएमए इंटर में टॉपर (ऑल इंडिया रैंक 1 ) रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में ऋषभ ने सीए फाइनल की तैयारी के लिए रोजाना 12-14 घंटे पढ़ाई की थी। मॉक टेस्ट और पिछले पेपरों से अभ्यास करने से उन्हें सीए नवंबर 2024 की अंतिम परीक्षा में यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, 'हमें पांच से छह महीने की पढ़ाई की छुट्टी मिलती है। इसलिए उन पांच महीनों में मैं रात में पढ़ता था और सुबह सो जाता था। मैं सुबह लगभग 10 बजे उठता था और 10 घंटे पढ़ाई करता था। पिछले दो से तीन महीनों में मैंने प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई शुरू की और पिछले 15 दिनों के दौरान मैंने रोजाना 14 घंटे पढ़ाई की।'

उन्होंने कहा, 'कई ऑनलाइन लेक्चर्स में भी भाग लिया। ऑनलाइन कक्षाएं मुझे अधिक सुविधाजनक लगीं क्योंकि मैं केपीएमजी से अपनी सीए ट्रेनिंग भी कर रहा हूं। ऑनलाइन कक्षाओं ने जो लचीलापन और सुविधा प्रदान की वह मेरे अनुकूल थी। मुझे अपना ऑफिस खत्म होने के बाद रिकॉर्ड किए गए लेसन देखने की आजादी थी, जिससे मुझे बहुत मदद मिली।'

सीए फाइनल टॉपर ने 2023 में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश से बीकॉम किया। उनके पिता व्यवसायी हैं।

ये भी पढ़ें:ICAI CA final Result: सीए नवंबर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

आईसीएआई के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने टॉपर्स और सीए परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्रों को बधाई दी है। अग्रवाल ने कहा ''देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को पास करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 'सीए' उपसर्ग अर्जित करना न केवल एक पेशेवर उपलब्धि है बल्कि आपके दृढ़ संकल्प, त्याग और कड़ी मेहनत का एक शक्तिशाली प्रमाण भी है। जैसे ही आप अपनी पेशेवर यात्रा शुरू करते हैं,याद रखें कि सफलता एक मंजिल नहीं है बल्कि सीखने, नवाचार और अनुकूलनशीलता की निरंतर खोज है। उन्होंने कहा यह उपलब्धि आपके जीवन में एक आशाजनक और परिवर्तनकारी अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है -'उच्च लक्ष्य रखें और अधिक से अधिक प्राप्त करें, हमेशा अपने राष्ट्र की प्रगति और गौरव को सबसे आगे रखें।' उन्होंने कहा कि अंतिम परीक्षा के परिणाम और विस्तृत अंक वेबसाइट पर होस्ट किए गए हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर के साथ अपना पंजीकरण नंबर या पिन दर्ज करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें