Hindi Newsकरियर न्यूज़hurl recruitment jobs sarkari naukri govt engineering jobs

HURL Recruitment: हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड में इंजीनियर समेत 43 पदों पर भर्ती

  • हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने विभिन्न विभाग में 43 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर और ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्तियां की जाएगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on

HURL Recruitment: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने विभिन्न विभाग में 43 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर और ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्तियां की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए ही आवेदन के पात्र होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर(केमिकल)

कुल पद : 43

(विभाग के अनुसार रिक्तियों की संख्या)

-इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर (अमोनिया) पद : 07

-इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर (यूरिया) पद : 07

-इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर (ओ एंड यू) पद : 11

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ केमिकल/ केमिकल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हो। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो से चार वर्ष कार्यानुभव होना चाहिए।

इंजीनियर/सीनियर

इंजीनियर(मेकेनिकल),पद :08

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ मेकेनिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री हो और संबंधित क्षेत्र में दो से चार वर्ष कार्यानुभव हो।

इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर

(इंस्ट्रमेंटेशन) पद:08

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रुमेंटेशन/ इलेक्ट्रानिक्स इंस्ट्रुमेंटेशन एवं नियंत्रण / इंडस्ट्रीज इंस्ट्रुमेंटेशन आदि ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री हो और संबंधित क्षेत्र में दो से चार वर्ष कार्यानुभव हो।

वेतनमान (उपरोक्त पांच पदों के लिए) : 40,000 रुपये से 1,50,000 रुपये ।

आयु सीमा (उपरोक्त पांच पदों के लिए) : सीनियर इंजीनियर पदों के लिए अधिकतम 32 वर्ष से कम हो, वहीं इंजीनियर पदों के लिए 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।

ऑफिसर, पद : 02

योग्यता : सीए या सीएमए हो या फाइनेंस में एमबीए किया हो।

वेतनमान : 40,000 से 1,40,000 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 31 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

आयु सीमा में छूट- अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को तीन वर्ष,ओबीसी वर्ग को पांच एवं दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन स्क्रीनिंग/साक्षात्कार के आधार पर। अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी होगा।

आवेदन शुल्क : शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

-हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) की आधिकारिक वेबसाइट (https://hurl.net.in) पर लॉग इन करें। फिर होमपेज पर करियर सेक्शन के अंदर जाएं और जॉब्स ओपनिंग पर क्लिक करें।

-नए पेज पर HURL invites applications in the Executive cadre on Regular basis ...' नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

-इसकी पीडीएफ फाइल पर क्लिक कर विज्ञापन डाउनलोड कर लें। आवेदन करने से पूर्व इसे अच्छी तरह से पढ़कर योग्यता जांच लें।

- पिछले पेज पर वापस आएं। यहां विज्ञापन के ऊपर दिए दिए एप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

- पिछले पेज पर वापस जाएं। क्लिक हियर टू अप्लाई के नीचे कैंडिडेट लॉगइन का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

- नए पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज कर दें। आवेदन-पत्र का प्रिंट निकाल लें। सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

ये भी पढ़ें:डीयू में पीएचडी की 25 फीसदी सीटें बढ़ेंगी, UGC NET स्कोर से होगा दाखिला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें