Hindi Newsकरियर न्यूज़HPCL: Recruitment for 234 posts of Junior Executive in Hindustan Petroleum know how to apply

HPCL: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 234 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

  • HPCL, Hindustan Petroleum : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में नौकरी पाने का आपका सपना पूरा हो सकता है। जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर वैकेंसी जारी है, जिसके किए ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Jan 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on

HPCL: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर वैकेंसी जारी की गई थी। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य कैंडीडेट्स हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-

जरूरी तारीखें

जूनियर एग्जीक्यूटिव के इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 14 फरवरी, 2025 तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 234 रिक्तियों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें:बीपीएससी 80 हजार शिक्षक भर्ती से पहले STET की मांग, PRT में चयन होगा टफ
ये भी पढ़ें:एमपी में शिक्षकों के 10758 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी

वैकेंसी डिटेल्स

जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल- 130 पद

जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल- 65 पद

जूनियर एग्जीक्यूटिव इंस्ट्रूमेंटेशन- 37 पद

जूनियर कार्यकारी केमिकल- 2 पद

आयु सीमा

जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं, आरक्षित कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गयी है।

शैक्षिक योग्यता

इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं-

एचपीसीएल (जूनियर एग्जीक्यूटिव) भर्ती नोटिफिकेशन

आवेदन शुल्क

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जूनियर एग्जीक्यूटिव) के पद के लिए यूआर, ओबीसीएनसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लोगों को आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

इस LINK से करें अप्लाई

कैसे करें अप्लाई?

आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं

करियर सेक्शन में जाएं

होमपेज पर जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिंक पर क्लिक करें

स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा

अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

फॉर्म सबमिट करें

भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जूनियर एग्जीक्यूटिव) भर्ती 2024-2025 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com को विजिट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें