Hindi Newsकरियर न्यूज़FMGE Result 2024 declared natboard edu in direct link here

FMGE दिसंबर 2024 के नतीजे जारी, एक सवाल गलत पाया गया, सभी को मिले पूरे अंक

FMGE, नेशनल मेडिकल कमीशन का एक स्क्रीनिंग टेस्ट है। आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके भारत लौटे हैं और यहां प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो इसके लिए FMGE परीक्षा पास करनी होगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, मृत्युंजयMon, 20 Jan 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
FMGE दिसंबर 2024 के नतीजे जारी, एक सवाल गलत पाया गया, सभी को मिले पूरे अंक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) मे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) दिसंबर 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो आधिकारिक वेबलाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि FMGE दिसंबर की परीक्षा में ब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के रिव्यू के बाद एक सवाल टेक्निकली गलत पाया गया था। रिजल्ट में इस सवाल के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए हैं। अभी रिजल्ट जारी किया है. व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 27 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि FMGE दिसंबर 2024 की परीक्षा में जो स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे वो उनको स्टेट मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि अभी तक 7 उम्मीदवारों के नतीजे जारी नहीं किए हैं, ये अभी कई इंवेस्टिगेशन के कारण पेंडिग हैं। अगर उम्मीदवारों को नतीजों से लेकर कोई जानकारी लेनी हो तो, वे 011-45593000 पर फोन पर और https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main. पर अपनी शिकायत लिखकर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:FMGE: रजिस्ट्रेशन शुरू , विदेश से MBBS करने वाले जरूर करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:विदेश से MBBS करके आए और बिना FMGE पास किए करने लगे डॉक्टरी, सबके लाइसेंस रद्द

FMGE, नेशनल मेडिकल कमीशन का एक स्क्रीनिंग टेस्ट है। आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके भारत लौटे हैं और यहां प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो इसके लिए FMGE परीक्षा पास करनी होगी। इस टेस्ट को पास करना बहुत कठिन होता है।

FMGE दिसंबर 2024 के लिए रिजल्ट कैसे चेक करें

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको “FMGE December 2024 रिजल्ट” एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपको रिजल्ट मिल जाएगा।

नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) के नियम के मुताबिक फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा उनके कोर्स होने के 10 साल के भीतर देना अनिवार्य है। विदेश से अगर किसी ने एमबीबीएस किया है और वह भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस चाहता है तो उसे अपनी एमबीबीएस डिग्री पूरे होने के बाद 10 सालों के भीतर एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा में बैठना ही होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें