Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi SoSE Admission 2025-26 Class 9, 11 Registration Process Started

एसओएसई में कक्षा 9वीं और 11वीं की दाखिला प्रक्रिया शुरू, 30 जनवरी तक करें आवेदन

  • शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसओएसई) में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस ने दिशा-निर्देश जारी किए।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाताMon, 6 Jan 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसओएसई) में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस ने दिशा-निर्देश जारी किए।

दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से मान्यता प्राप्त 37 स्कूलों में नौवीं और 11वीं की खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। दो चरणों में टेस्ट का आयोजन होगा। मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। इसमें साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (स्टेम), ह्यूमैनिटी, परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, हाई एंड 21 सेंचुरी स्किल्स, आर्म्ड फोर्सेज प्रीपेरटी स्कूल और दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (डीएमवीएस) शामिल हैं।

30 जनवरी तक करें आवेदन दाखिले के लिए https// www. edudel. nic. in/ sose लिंक पर जाकर 30 जनवरी तक आवेदन करना होगा। प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। डीएमवीएस के लिए आवेदन फॉर्म https// www. dmvs. ac. in/ लिंक पर उपलब्ध होंगे।

यह हैं आरक्षण को लेकर मानदंड

दाखिले के लिए 15 फीसदी आरक्षण अनुसूचित जाति, 7.5 फीसदी अनुसूचित जनजाति, 27 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) दिल्ली सरकार के मानदंड के अनुसार और दिव्यांगों के लिए तीन फीसदी आरक्षण भारत सरकार के मानदंड के अनुसार होगा।

सिर्फ राजधानी के छात्र को ही मौका मिलेगा

एसओएसई में आवेदन करने के लिए दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र और दिल्ली के स्कूल से पढ़ाई जरूरी है। 50 फीसदी सीटें सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों और बाकी दिल्ली के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल के छात्रों के लिए होंगी। दाखिला के लिए उम्र की योग्यता शिक्षा निदेशालय के मानदंड के अनुसार रहेगी।

ये भी पढ़ें:10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें