Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian railways jobs for 10th passed south central railway recruitment 2025 sarkari naukri govt jobs

10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

  • रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस समय भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on

Railway Jobs : रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस समय भर्ती प्रक्रिया चल रही है। यह भर्ती सेंट्रल रेलवे में निकाली गई हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.scr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

पदों का विवरण- इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4232 अप्रेंटिस के पदों को भरा जाएगा। एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर समेत अन्य ट्रे़ड्स पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयुसीमा का निर्धारण 28 दिसंबर 2024 के आधार पर किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया- इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्‍ट होगा।

सैलरी- फाइनल रूप से चयनित अभ्‍यर्थियों को 7,700-20,200 रुपये प्रतिमाह की सैलेरी मिलेगी।

आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देय नहीं होगा।

डॉक्यूमेंट्स- साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप आवेदन के लिए अभ्‍यर्थियों के पास आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई डिप्लोमा,पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई-

सबसे पहले www.scr.indianrailways.gov.in वेबसाइट ओपन करें।

न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट ले लें और भविष्य के लिए इसकी एक कॅापी सुरक्षित रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें