Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi School Holidays due to pollution delhi schools closed on november 7

Delhi School Holidays: दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का प्रकोप, क्या बंद होंगे दिल्ली के स्कूल? जानें अपडेट

  • Delhi Pollution Break: दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार हो गया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) के निवासियों के लिए छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 01:05 PM
share Share
Follow Us on

Delhi School Holidays due to pollution: दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण का प्रकोप, हर साल देखने को मिलता है। देश की राजधानी दिल्ली नवंबर महीने में गैस चैम्बर बन गई है। दिल्ली में ही नहीं, प्रदूषण का कहर दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी देखा जा सकता है। दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार हो गया है। ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता हो रही है, प्रदूषण का सबसे खतरनाक असर छोटे बच्चों पर होता है। हवा की बिगड़ती स्थिति के कारण कई स्कूलों ने सुबह की प्रार्थना सभाओं को रद्द कर दिया है।

अभी तक, दिल्ली सरकार ने दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) के निवासियों के लिए छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

November Holidays 2024: नवंबर में मिलेंगी इतनी सारी छुट्टियां, जानें कब रह सकते हैं स्कूल बंद?

राजधानी और पड़ोसी क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक श्रेणीबद्ध कार्य योजना (GRAP) पेश की है। योजना के तहत, जब वायु गुणवत्ता का स्तर 450 या उससे भी अधिक हो जाएगा, तो शहर के निवासियों पर जीआरएपी 4 लगाया जाएगा, जिससे स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को एक सम-विषम वाहन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के साथ बंद कर दिया जाएगा।

पिछले साल, दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता का स्तर खराब होने पर प्राथमिक विद्यालयों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी थी और अन्य कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति दे दी थी।

दिल्ली के बहुत सारे स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनकर आने की सलाह दी गई है। बहुत सारे स्कूलों में बच्चों की आउटडोर एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स पीरियड को भी हाल के लिए बंद कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें