Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi Nursery Admission apply application form last date today check list date documents list criteria

दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट, जानें कब आएगी लिस्ट और जरूरी डॉक्यूमेंट

  • Delhi nursery admissions 2025-26 : 10 जनवरी तक दाखिला के लिए आवेदन करने वाले बच्चों के प्वाइंट अपलोड करेंगे। 17 जनवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 10:47 AM
share Share
Follow Us on

Delhi nursery admissions 2025-26 : शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए आज 20 दिसंबर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है। नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आज तक ही स्कूलों में आवेदन फॉर्म जमा होंगे। अगले वर्ष 2025 जनवरी महीने में दाखिला को लेकर चयनित बच्चों की पहली और दूसरी सूची जारी की जाएगी। चयनित होने वाले छात्रों की दो सूची जारी की जाएगी। जिसमें पहली सूची 17 जनवरी को और दूसरी सूची 3 फरवरी को जारी की जाएगी।

अहम तिथियां

-20 दिसंबर तक स्कूल में आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे

- 3 जनवरी को दाखिला के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की सूचना करनी होगी अपलोड

- 10 जनवरी तक दाखिला के लिए आवेदन करने वाले बच्चों के प्वाइंट अपलोड करेंगे।

-17 जनवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची होगी जारी (साथ में प्रतीक्षा सूची भी)

- 18-27 जनवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान

- 3 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची होगी जारी (साथ में प्रतीक्षा सूची भी)

- 5 फरवरी से 11 फरवरी फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान

- 26 फरवरी को यदि कोई ओर सूची जारी करनी हो

- 14 मार्च को दाखिला प्रक्रिया होगी समाप्त।

दाखिला के लिए यह दस्तावेज जरूरी

-माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (जिसमें बच्चे का नाम भी हो)

-बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र

-माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड

-बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट

-माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड

दाखिला के लिए कम से कम उम्र तीन साल

नर्सरी कक्षा में दाखिला के लिए उम्र कम से कम तीन वर्ष, केजी कक्षा के लिए चार वर्ष और पहली कक्षा के पांच वर्ष होनी चाहिए। स्कूल प्रमुख उम्र में दाखिला के लिए 30 दिन तक की छूट दे सकते है।

-नर्सरी कक्षा में दाखिला की उम्र 31 मार्च (दाखिला वर्ष) तक चार वर्ष से कम हो

-केजी कक्षा में दाखिला की उम्र 31 मार्च (दाखिला वर्ष) तक पांच वर्ष से कम हो

-पहली कक्षा में दाखिला की उम्र 31 मार्च (दाखिला वर्ष) तक छह वर्ष से कम हो

ये भी पढ़ें:छोटे बच्चों के लिए ढूंढ रहें है नर्सरी स्कूल, जानें दिल्ली के बेस्ट नर्सरी स्कूल

25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस

सभी निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों को 25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन के लिए आरक्षित रखनी होगी। जिसको लेकर निदेशालय अलग से दाखिला कार्यक्रम जारी करेगा। वहीं सीटों की संख्या पिछले तीन वर्षों के दौरान प्रवेश स्तर की कक्षाओं में सीटों की उच्चतम संख्या से कम नहीं होगी।

दाखिला ड्रॉ की होगी वीडियोग्राफी

दाखिला को लेकर ड्रॉ का आयोजन अभिभावकों की उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ होगा। जिसके लिए स्कूल वेबसाइट, ई-मेल और नोटिस बोर्ड के माध्यम से कम से कम दो दिन पहले सूचित करेंगे। दाखिला को लेकर आयोजित होने वाले ड्रॉ की वीडियोग्राफी होगी। जिसके वीडियो स्कूलों को सुरक्षित रखनी होगी। बॉक्स में ड्रॉ के लिए पर्ची डालने से पहले उसको अभिभआवकों को दिखाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें