Best Nursery Schools: छोटे बच्चों के लिए ढूंढ रहें है नर्सरी स्कूल, जानें दिल्ली के बेस्ट नर्सरी स्कूल
- Best Nursery Schools In Delhi: अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर आप अपने बच्चे के लिए दिल्ली में नर्सरी स्कूल ढूंढ रहे हैं तो आइए आपको दिल्ली के बेस्ट नर्सरी स्कूल के बारे में बताते हैं।
Best Nursery Schools In Delhi: छोटे बच्चों के लिए स्कूल ढूंढना बहुत मुश्किल टास्क है। हर एक माता-पिता अपने बच्चों के लिए बेस्ट नर्सरी स्कूल चाहते है। छोटे बच्चों के ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट स्कूल पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर आप अपने बच्चे के लिए दिल्ली में नर्सरी स्कूल ढूंढ रहे हैं तो आइए आपको दिल्ली के बेस्ट नर्सरी स्कूल के बारे में बताते हैं।
1. द मैजिक ईयर्स- यह स्कूल दिल्ली के वसंत विहार में स्थित है। स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल में 200 बच्चे पढ़ते हैं। यह स्कूल बच्चे के ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और उनके बेहतर भविष्य पर बहुत ध्यान देता है।
2. वंडरलैंड प्लेस्कूलः यह स्कूल राजधानी शहर के चाणक्यपुरी क्षेत्र में स्थित है। यह दिल्ली में नर्सरी शिक्षा के लिए सबसे फेमस स्कूलों में से एक है। वे मुख्य रूप से बच्चे के ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
3. आद्यंत स्कूलः यह स्कूल वसंत कुंज में स्थित है। यह स्कूल प्रीस्कूल से हटकर शिक्षा भी प्रदान करता है।
4. द स्टडी स्कूलः यह स्कूल नई दिल्ली के कैलाश के पूर्व में ब्लॉक ई में स्थित है। 1 से 5 वर्ष की आयु के बच्चे यहाँ एडमिशन लेते हैं।
5. एमिओन-एमिटीज केयरिंग प्रीस्कूलः इस स्कूल की राजधानी शहर में कई ब्रांच हैं। 2005 में स्थापित, यह स्कूल मजेदार गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराता है।
6. कैम्ब्रिज स्कूलः दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में स्थित, यह नर्सरी शिक्षा के मामले में भी टॉप स्कूलों में से एक है। स्कूल बेस्ट टीचिंग प्रैक्टिस का पालन करता है और बच्चों को पर्सनल ट्रेनिंग प्रदान करता है।
7. पाथवे अर्ली ईयर्स: यह राजधानी शहर के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में स्थित है। स्कूल बच्चों के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट्स और योजनाएं प्रदान करता है, जिससे उनका ओवरऑल डेवलपमेंट सुनिश्चित होता है।
8. स्टेप बाय स्टेप नर्सरी स्कूलः यह स्कूल दिल्ली के बेस्ट नर्सरी स्कूलों में से एक है। पंचशील पार्क के पास स्थित, इसकी स्थापना 1992 में की गई थी। स्टेप बाय स्टेप नर्सरी स्कूल मुख्य रूप से शिक्षाविदों के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को प्रदान करने पर केंद्रित है।
9. लिटिल पर्ल्स प्ले स्कूलः यह स्कूल दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित है। स्कूल ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए अकैडमिक्स और एक्स्ट्राकरिकुलर गतिविधियों दोनों पर ध्यान देता है।
10. पेटल्स-प्रीस्कूल एंड डेकेयर क्रेचेः इस स्कूल के 25 से ज्यादा सेंटर हैं। यह प्रीस्कूल बच्चों को सिखाने के लिए बेस्ट लर्निंग और टीचिंग विभिन्न तरीकों को अपनाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।