Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
- Delhi Nursery Admission List 2025: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली कल 17 जनवरी 2025 को दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चों की पहली मेरिट लिस्ट को जारी करेगा।
Delhi Nursery Admission List 2025: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली कल 17 जनवरी 2025 को दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चों की पहली मेरिट लिस्ट को जारी करेगा। अगर आप ने अपने बच्चों के नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की है, तो कल लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक करने के बाद आप दाखिले की आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
अभिभावकों को मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए स्कूल की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आप स्कूल जाकर भी ऑफलाइन माध्यम से मेरिट लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
पहली मेरिट लिस्ट दिल्ली के सभी प्राइवेट और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन के लिए जारी की जाएगी। यह लिस्ट शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रतिस्पर्धी प्रवेश प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 28 नवंबर, 2024 को शुरू हुई प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी, 2025 को समाप्त हुई थी।
दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें-
- पहली मेरिट लिस्ट एवं वेटिंग लिस्ट जारी होने की तारीख- 17 जनवरी 2025
2. अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (पहली लिस्ट के लिए)- 18 से 27 जनवरी 2025
3. चयनित बच्चों की दूसरी सूची (यदि कोई हो) - 3 फरवरी 2025
4. माता-पिता के प्रश्नों का समाधान (दूसरी लिस्ट के लिए) - 5 से 11 फरवरी 2025
5. एडमिशन की अगली लिस्ट (यदि कोई हो)- 26 फरवरी 2025
6. एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होने की आखिरी तारीख- 14 मार्च 2025
स्कूल पहली मेरिट लिस्ट के साथ वेटिंग लिस्ट को भी जारी करेगा। अगर पहले राउंड में कुछ सीटें रिक्त रह जाएंगी तो उन सीटों पर दूसरे चरण में एडमिशन प्रदान किया जाएगा। दूसरी मेरिट लिस्ट 3 फरवरी 2025 को जारी होने की संभावना है।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26 की पहली मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Delhi Nursery Admission 2025-26' अपडेट देखें।
3. अब आप मांगी गई डिटेल्स को डालकर सर्च पर क्लिक करें।
4. अब आपकी स्क्रीन पर चयनित छात्रों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
5. अब आप लिस्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।