Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi High Court Higher Judicial Service exam 2024 apply now at delhihighcourt.nic.in know details

High Court Vacancy 2024: दिल्ली हाईकोर्ट ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • High Court Jobs 2024: दिल्ली हाईकोर्ट हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

Delhi High Court HJS Exam 2024: अगर आप कोर्ट में वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दिल्ली हाईकोर्ट हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो गए हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ज्यूडिशियल सर्विस 2024 प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख की जानकारी ऑफिशियल नोटिस में दी गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट ज्यूडिशियल सर्विस 2024 भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 16 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। जिसमें 5 पद एससी, 6 पद एसटी और 5 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं।

योग्यता-

1. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री (LLB) होनी चाहिए।

2. इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों के पास बतौर वकील प्रैक्टिस करने का कम से कम 7 साल का अनुभव होना जरूरी है।

3. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके बाद 1 जनवरी 2025 के आधार पर उनकी आयु 45 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए।

4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

Delhi High Court Higher Judicial Service Official Notification Link

सैलरी-

इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस (J-5) के अनुसार 144840 रुपये से लेकर 194660 रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:ITI-डिप्लोमा वालों के लिए सेना में ग्रुप C के 625 पदों पर भर्ती, अभी करेंआवेदन
ये भी पढ़ें:बैंक में निकली युवाओं के लिए बंपर भर्ती,1200 से ज्यादा पदों के लिए करें आवेदन

आवेदन शुल्क-

आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क जमा करना होगा।

सिलेक्शन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और वाइवा-वॉयस के माध्यम से किया जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ज्यूडिशियल सर्विस 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें