Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG exam starts from 8 may 2025 know tips for preparations

CUET UG Tips: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 8 मई से, ये टिप्स आएंगे काम

  • कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी की परीक्षा 8 मई से 1 जून तक आयोजित होगी। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिनसे आप आसानी से सीयूईटी यूजी परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
CUET UG Tips: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 8 मई से,  ये टिप्स आएंगे काम

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी की परीक्षा 8 मई से 1 जून तक आयोजित होगी। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिनसे आप आसानी से सीयूईटी यूजी परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं। यह परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होगी और 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अधिकतम 5 विषयों के लिए परीक्षा दे सकते हैं, जिसमें प्रत्येक विषय की परीक्षा अवधि 1 घंटे होगी। इस बार सीयूईटी यूजी का कठिनाई स्तर 12वीं कक्षा के अनुरूप होगा।

सीयूईटी यूजी परीक्षा मई में होगी , ऐसे में अभी आपके पास समय है। इस समय जो आपको समझ नहीं आ रहा है, उसे अच्छे से समझें। नए चैप्टर भी पढ़ लें, खासकर वो जो अधिकतम मार्क्स के हैं। जनरल टेस्ट के सेक्शन के लिए क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के लिए रोज न्यूज पेपर पढ़ें।

जब सारी तैयारी हो जए तो टाइमर सेट करके आप मॉक टेस्ट दें। चैप्टर वाइज/टॉपिक वाइज मॉक टेस्ट देने से आपको समझ आ जाए कि आप कितना आगे या पीछे हैं। इसके बाद अपनी कमियों पर फिर से काम करना शुरू करें।

पढ़ाई के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट भी करते चलें, आखिर में जब आप रिवीजन करेंगे तो ये काम आएंगे। तब आपको पूरा चैप्टर रिवाइज करने की जरूरत नहीं होगी, आज मेन नोट्स पढ़कर कॉन्सेप्ट समझ जाएंगे।

अच्छे से नींद लें- तैयारी करते समय दिन भर तरोताजा रहने के लिए पर्याप्त नींद जरूरी है।

एग्जाम पैटर्न

परीक्षा को तीन सेक्शन में बांटा गया है। सेक्शन-1 (ए एवं बी) लैंग्वेज का है, जिसमें उम्मीदवार 13 भाषाओं में से अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं। फिर डोमेशन स्पेसिफिक सब्जेक्ट, इसके बाद जनरल टेस्ट और लैंग्वेज सेक्शन में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, वोकेबुलरी और ग्रामर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां आपको समझा दें कि डोमेशन स्पेसिफिक सब्जेक्ट वो सब्जेक्ट होता है, जिसमें आपको ग्रेजुएशन करना है. उस सब्जेक्ट से संबंधित 12वीं लेवल (NCERT) के सवाल पूछे जाते हैं। तीसरा सेक्शन जनरल टेस्ट का है, तो इसमें लॉजिकल रीजनिंग, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से संबंधित सवाल आते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें