Hindi Newsकरियर न्यूज़CSIR UGC NET December 2024 registration last date extended till 2 January apply now

CSIR UGC NET December 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, अभी कर लें अप्लाई

  • CSIR UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अभी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं और आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करें।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

CSIR UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अब आप 2 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 थी। इसलिए अगर आप ने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरा है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं और आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करें। आखिरी तारीख के बाद उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी थी। सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा। 1 जनवरी व 2 जनवरी को फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ, विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद की पात्रता और पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है।

Direct Link to Apply

आवेदन शुल्क-

जनरल कैटेगरी- 1150 रुपये

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी- 600 रुपये

एससी/एसटी/ दिव्यांग- 325 रुपये

फीस का भुगतान नेट बैकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से ऑनलाइन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:CSIR NET और UGC NET परीक्षा में क्या अंतर है, कौन- कौन कर सकता है आवेदन?
ये भी पढ़ें:CSIR NET और UGC NET परीक्षा में क्या अंतर है, कौन- कौन कर सकता है आवेदन?

इसमें 5 पेपर होंगे-

केमिकल साइंसेज

2. अर्थ, एटमोस्फरिक, ओशियन एंड प्लांटेरी साइंसेज

3. लाइफ साइंसेसज

4. फिजिकल साइंसेज

5. मैथमेटिकल साइंसेज

आयु सीमा-

जेआरएफ उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, थर्ड जेंडर, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 5 वर्ष तक और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 3 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, लेक्चरशिप (एलएस) या असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

एक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति है। अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक आवेदन फॉर्म को जमा करता है तो उसके आवेदन फॉर्म मान्य नहीं होगा। अगर उम्मीदवारों को आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो वे हेल्पलाइन डेस्क 011-69227700 या 011-40759000 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं। या फिर उम्मीदवार एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें