Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE order school must teacher NCERT books otherwise their recognition will be cancelled

NCERT किताबों से ही पढ़ाएं स्कूल, वरना मान्यता होगी रद्द, CBSE ने दिया सख्त आदेश

  • सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूलों को एक से आठवीं तक एनसीईआरटी की किताबें चलानी होगी। अगर कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करते हुए पकड़ा आएगा तो उनकी मान्यता बोर्ड द्वारा रद्द कर दी जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 07:41 AM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूलों को एक से आठवीं तक एनसीईआरटी की किताबें चलानी होगी। इसका आदेश सभी स्कूलों को सीबीएसई ने नोटिफिकेशन निकाल कर दिया है। इसकी जांच बोर्ड द्वारा रेंडमली की जाएगी। अगर कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करते हुए पकड़ा आएगा तो उनकी मान्यता बोर्ड द्वारा समाप्त रद्द कर दी जाएगी।

वहीं सीबीएसई ने कहा है कि अगर एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में स्कूल डिजिटल कंटेंट से पढ़ाई करवाएं। डिजिटल कंटेंट एनसीएफ-एसई (राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा) पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा सीबीएसई ने नौवीं से 12वीं तक के सभी विषयों का भी डिजिटल कंटेंट तैयार किया है। इस डिजिटल कंटेंट को सीबीएसई वेबसाइट पर भी डाला गया है। जिन विषयों की किताबें उपलब्ध नहीं है, उन विषयों का डिजिटल कंटेंट बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया गया है।

संबंधित स्कूल उन विषयों का डिजिटल कंटेंट डाउनलोड करके पढ़ाई करवायेंगे। बोर्ड की मानें तो स्कूल किताब नहीं होने का बहाना बना कर निजी प्रकाशन की किताबें स्कूल में चलाते हैं। इसको देखते हुए बोर्ड ने एनसीईआरटी की डिजिटल कंटेंट तैयार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें