Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exams 2025: cbse 10th 12th exams from today know instructions guidelines ban items list

CBSE Exams : सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाएं आज से, जानें क्या ले जाना अनिवार्य, क्या है बैन, किससे छूट

  • CBSE Exams 2025: देशभर में 44 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
CBSE Exams : सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाएं आज से, जानें क्या ले जाना अनिवार्य, क्या है बैन, किससे छूट

देशभर में आज से सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसे लेकर स्कूलों ने तैयारियां की हैं। वहीं, मेट्रो ने बोर्ड परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए उन्हें सुरक्षा जांच में प्राथमिकता देने की घोषणा की है। छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाने पर सुरक्षा जांच या टिकट खरीदने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। लाइन में लगने से उन्हें छूट रहेगी। देशभर में 44 लाख से अधिक छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी। छात्रों को परीक्षा केंद्रों में एडमिट कार्ड के साथ स्कूल की आईडी लाने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त निजी और सरकारी स्कूल प्रशासन ने भी अपने शिक्षकों को विशेष इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए हैं। छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों में पानी समेत अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए शिक्षकों को कहा गया है। आज 10वीं कक्षा की इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज और लिटरेचर) की परीक्षा है। इसके अलावा 12वीं की एंटरप्रन्योरशिप विषय की परीक्षा है।

इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा

- सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना जरूरी है।

- परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें वे सभी सवालों को अच्छे से पढ़ सकें।

- नियमित छात्र-छात्राओं के लिए अपने स्कूल ड्रेस में परीक्षा देना अनिवार्य है। निजी (प्राइवेट) छात्र हल्के रंग या उजले रंग के कपड़े में परीक्षा देने आएंगे।

- छात्र अपना एडमिट कार्ड साथ लाएं। नियमित छात्रों को अपने साथ स्कूल का आईडी कार्ड भी रखना होगा। निजी छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ ही कोई भी सरकारी फोटो पहचान प्रमाण पत्र लाना होगा।

- छात्र स्टेशनरी वस्तुएं जैसे कि ज्योमेट्री से जुड़े सामान, पेंसिल बॉक्स, नीला व रॉयल नीला स्याही, बॉल प्वाइंट,जेल पेन, स्केल जैसे सामान किसी पारदर्शी पाउच में रखें। कोई भी प्रिंट की हुई या लिखी हुई किताब, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर आदि साथ न रखें।

- परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे कि पेन ड्राइव, लॉग टेबल पेन, स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, संचार उपकरण आदि पर प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें:सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा कल सेजानें ड्रेस कोड व डॉक्यूमेंट लिस्ट समेत 10 नियम

छात्रों को जागरूक किया जाएगा

मेट्रो प्रबंधन ने परीक्षा केंद्र के नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर प्रचार के लिए स्कूलों के साथ भी बैठकें की हैं, जिससे बच्चों को जागरूक किया जा सके। दिल्ली में करीब 3.30 लाख बच्चे और शिक्षक परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इस दौरान भीड़ बढ़ जाती है, इसलिए स्टेशन पर छात्रों को दिक्कत न हो, उन्हें सुरक्षा जांच और टिकटिंग की लाइन से राहत मिलेगी। उन्हें हमेशा जांच के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। मेट्रो सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा बच्चों को जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर विशेष उद्घोषणा भी की जाएगी। मेट्रो प्रबंधन ने परीक्षा केंद्रों के नजदीकी मेट्रो स्टेशन की एक सूची भी तैयार की है, जिसे मेट्रो की वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर प्रकाशित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें