Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Exam 2025: Check CBSE Class 10 and 12 exam guidelines instructions entry time dress code timings

CBSE 10th, 12th Exam : सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा कल से, जानें ड्रेस कोड, डॉक्यूमेंट लिस्ट समेत 10 नियम

  • CBSE 10th 12th Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड के रेगुलर परीक्षार्थी अपने स्कूल के ही यूनिफॉर्म में आएंगे। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थी हल्के या उजले रंग के कपड़े में परीक्षा देने आएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
CBSE 10th, 12th Exam : सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा कल से, जानें ड्रेस कोड, डॉक्यूमेंट लिस्ट समेत 10 नियम

CBSE 10th, 12th Exam 2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10-12वीं की परीक्षाएं कल 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में देश भर से 44 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ स्कूल का आईकार्ड भी लेकर आना होगा। साथ ही रेगुलर परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से अपने स्कूल के ही यूनिफॉर्म में आएंगे जिससे उनके स्कूल की पहचान हो सके। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थी हल्के या उजले रंग के कपड़े में परीक्षा देने आएंगे। सीबीएसई ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी विद्यार्थी को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा सुबह 1030 बजे से दोपहर 130 बजे तक होगी, जबकि कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 1030 बजे से 1230 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। छात्र को हर हाल में आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है। पहले दिन 10वीं में अंग्रेजी और 12वीं में उद्यमिता विषय की परीक्षा होगी।

यहां देखें सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा की गाइडलाइंस

1. ड्रेस कोड - रेगलुर मोड से पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी अपनी स्कूल ड्रेस में एग्जाम देने आएंगे। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थी हल्के रंग के कपड़े में परीक्षा देने आएंगे।

2. क्या डॉक्यूमेंट साथ लाएं- सीबीएसई परीक्षा एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आईकार्ड भी लेकर आना होगा।

3. परीक्षा में इन चीजों को ले जाने की अनुमति

- एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड (रेगुलर छात्रों के लिए)

- एडमिट कार्ड और कोई भी सरकारी फोटो पहचान प्रमाण (निजी छात्रों के लिए)

- स्टेशनरी आइटम यानी पारदर्शी पाउच, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल नीला स्याही/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेज़र, डी) एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल

- मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसे।

4. परीक्षा में क्या हैं बैन चीजें

- कोई भी स्टेशनरी आइटम - जैसे पाठ्य सामग्री (प्रिंटेड या लिखी हुई), कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर (सीखने में अक्षमता वाले छात्रों को छोड़क), पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्रों द्वारा प्रदान किया जाएगा), इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, आदि।

- कोई भी कम्युनिकेशन डिवाइस - जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, आदि।

- अन्य आइटम जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच, आदि।

ये भी पढ़ें:क्या सीबीएसई परीक्षा में सैंपल पेपर से प्रश्न आएंगे, पढ़ें अहम सवालों के जवाब

5. एक दिन पहले देख लें अपना परीक्षा केन्द्र

बोर्ड ने विद्यार्थियों को अपने प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केन्द्र का परीक्षा शुरू होने की तिथि से एक दिन पूर्व विजिट करने को कहा है। ताकि परीक्षार्थियों को लोकेशन का पता चल पाए और परीक्षा के दिन उन्हें केन्द्र खोजने में परेशानी नहीं हो।

6. बोर्ड ने कहा है कि प्रवेश पत्र में फोटो सहित विवरणों की पुष्टि करने के बाद माता-पिता और विद्यार्थियों को हस्ताक्षर करना होगा। सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि विद्यार्थी प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देश को अवश्य पढ़ लें।

7. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल फोन सहित) को अपने पास रखना, उपयोग करना या उपयोग करने का प्रयास करना, जिसे कम्युनिकेशन डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, अनुचित कार्य व नियमों के खिलाफ माना जाएगा।

8. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई बोर्ड ने जारी निर्देश में कहा है कि सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़े किसी भी तरह के अफवाह फैलाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को वर्तमान के साथ अगले वर्ष की परीक्षा से भी वंचित रखा जाएगा।

9. बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी विद्यार्थी ने उत्तरपुस्तिका में गाली या धमकी लिखी या करेंसी रखी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

10. 10वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 18 मार्च और 12वीं के बोर्ड एग्जाम भी 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चेलेंगे। दोनों एग्जाम एक सिंगल शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे। सीबीएसई ने सीसीटीवी नीति भी लागू की है जिसके तहत सभी परीक्षा कक्ष/हॉल सीसीटीवी से लैस होंगे। इनकी निगरानी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सहायक अधीक्षक (सीसीटीवी निगरानी) द्वारा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें