Hindi NewsकरियरCBSE 10th 12th Result 2025 : CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, कहां -कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई के नतीजे?

CBSE 10th 12th Result 2025 : CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, कहां -कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई के नतीजे?

cbse 10th 12th result 2025 : cbse result 10th cbse result 12th cbseresults cbse result kab aayega सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, इसको लेकर स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा।

CBSE 10th 12th Result 2025 : CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, कहां -कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई के नतीजे?

cbse result

Anuradha Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 12 May 2025 07:57 AM
हमें फॉलो करें

cbse 10th 12th result 2025 updates cbse result 10th cbse result 12th cbseresults :सीबीएसई परीक्षा के नतीजे अब इस वीक आने की उम्मीद है, हालांकि आपको बता दें कि सीबीएसई की तरफ से अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, इसको लेकर स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। दरअसल पिछले साल, कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए सीबीएसई के नतीजे 13 मई को घोषित किए गए थे। इसलिए इस साल भी इसी तारीख के आसपास सीबीएसई के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। पिछले साल कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 22.39 लाख स्टूडेंट्स में से लगभग 93.6% यानी 20.95 लाख ने परीक्षा पास की थी।

11 May 2025, 09:20:26 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई रिजल्ट से पहले जानें पासिंग मार्क्स

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा।

11 May 2025, 08:52:03 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट डिजिलॉकर से कैसे करें डाउनलोड

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट डिजिलॉकर से कैसे करें डाउनलोड

- digilocker.gov.in वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप खोलें।

- अपने आईडी से साइन इन करें/अपना अकाउंट बनाएं

- अब, होम पेज पर सीबीएसई रिजल्ट लिंक देखें

- डिटेल्स डालें और मार्कशीट चेक करें।

11 May 2025, 08:11:54 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई वेबसाइट results.cbse.nic.in पर 10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई वेबसाइट results.cbse.nic.in पर 10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

- सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।

- होमपेज पर Class X या XII Results 2025 Announced लिंक पर क्लिक करें।

अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

अब सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

11 May 2025, 07:49:21 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : पिछले सालों में कब-कब आया सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, जानें ट्रेंड-

cbse 10th 12th result 2025 live updates : पिछले सालों में कब-कब आया सीबीएसई बोर्ड का

रिजल्ट, जानें ट्रेंड-

2024: 13 मई

2023: 12 मई

2022: 22 जुलाई

2021: 3 अगस्त

11 May 2025, 07:10:11 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई रीचेकिंग, रोटोटलिंग, मार्क्स वेरिफिकेशन, आंसरशीट फोटोकॉपीट नियम

cbse 10th 12th result 2025 live updates : वर्तमान बनाम संशोधित

वर्तमान में

1: अंकों का सत्यापन

2 मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना

3. पुनर्मूल्यांकन

संशोधित नियम

1. मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना

2. अंकों का सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या दोनों

11 May 2025, 06:54:25 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट की आधिकारिक तिथि व समय अभी तक घोषित नहीं

cbse 10th 12th result 2025 live updates : बीते कई दिनों से सीबीएसई रिजल्ट की डेट को लेकर कई फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्टूडेंट्स इन पर यकीन न करें। हाल ही में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोशल मीडिया मंचों पर साझा हो रहे एक सर्कुलर को पूरी तरह से फर्जी (फेक) बताया जिसमें 2 मई को परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर बात कही गई है। जबकि, दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसलिए इस तरह के फर्जी सर्कुलर को आगे साझा करने से बचना चाहिए।

11 May 2025, 06:16:54 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : नहीं आएगी टॉपरों की लिस्ट

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई इस बार भी 10वीं और 12वीं के टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ऐसा कर रहा है। कुछेक सालों से बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है।

11 May 2025, 05:53:04 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई ग्रेडिंग सिस्टम

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई ग्रेडिंग सिस्टम

अंक ग्रेड पॉइंट

91-100 A1 10

81-90 A2 9

71-80 B1 8

61-70 B2 7

51-60 C1 6

41-50 C2 5

31-40 D 4

21-30 E1

11 May 2025, 05:18:19 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : पिछले साल सीबीएसई रिजल्ट में कंपार्टमेंट वाले घटे थे

cbse 10th 12th result 2025 live updates : 2023 की तुलना में 2024 के सीबीएसई रिजल्ट में कंपार्टमेंट लाने वाले छात्रों की संख्या घट गई थी। कक्षा दसवीं में 1,32,337 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। 2023 में यह आंकड़ा 1,34,774 था। वहीं, कक्षा 12वीं में 1,22,170 छात्रों की कंपार्टमेंट आई। वर्ष 2023 में यह संख्या 1,25,705 थी। इस बार देखना इस कैटेगरी में कितने विद्यार्थी आते हैं।

11 May 2025, 04:47:34 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : आधिकारिक तौर पर स्टूडेंट्स के प्रतिशत की घोषणा नहीं

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई आधिकारिक तौर पर स्टूडेंट्स के प्रतिशत की घोषणा नहीं करता है। मार्कशीट में अलग-अलग विषयों के अंक और ग्रेड दिए जाएंगे, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स या स्कूलों को प्रतिशत मैन्युअल रूप से निकालना होगा।

11 May 2025, 04:09:20 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : पिछले पांच सालों का पास फीसदी कितना है?

cbse 10th 12th result 2025 live updates : पिछले पांच सालों में 10 क्लास का पास प्रतिशत ये है-91.46% (2020), 99.04% (2021), 94.40% (2022), 93.12% (2023), और 93.60% (2024)।

11 May 2025, 03:32:55 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : फेल होने और कंपार्टमेंट में क्या है अंतर

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के क्लास में फेल होने और कंपार्टमेंट के अंतर को जान लें। जो स्टूडेंट्स एक या दो विषयों में फेल होते हैं, वे जुलाई, 2025 में होने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसमें पास हो गए तो वे पास माने जाएंगे, लेकिन अगर आप दो से अधिक विषयों में फेल हैं, तो आपके अगले साल फिर से परीक्षा देनी होगी। कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे अगस्त 2025 में जारी किए जाते हैं।

11 May 2025, 03:00:17 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates: उमंग ऐप के जरिए रिजल्ट कैसे देखें

cbse 10th 12th result 2025 live updates: उमंग पर अपना सीबीएसई रिजल्ट देखने के लिए,

उमंग ऐप डाउनलोड करें या web.umang.gov.in पर जाएं।

अपने मोबाइल नंबर और रोल नंबर से रजिस्टर करें

लॉग इन करें और एजुकेशन सेक्शन पर जाएं

‘सीबीएसई’ > ‘सीबीएसई कक्षा 10’ पर क्लिक करें

क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें

11 May 2025, 02:12:05 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates :कहां -कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई के नतीजे

cbse 10th 12th result 2025 live updates : बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को पता होना चाहिए कि CBSE 2025 के नतीजे मई में कभी भी घोषित हो सकते हैं। वेबसाइट के अलावा, छात्र अपने रिजल्ट देखने के लिए डिजिलॉकर, उमंग ऐप, एसएमएस या आईवीआरएस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस साल, भारत और 26 अन्य देशों में 7,842 केंद्रों पर 44 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

11 May 2025, 02:04:56 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates :इस साल फिर से कोई टॉपर लिस्ट नहीं

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई इस साल 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिए कोई टॉपर सूची जारी नहीं करेगा, बोर्ड महामारी के दौर से अपनी नीति जारी रखेगा। बोर्ड अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को कम करना चाहता है और निष्पक्षता पर फोकस करना चाहता है। आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल में समाप्त हो गईं, और मई में परिणाम आने की उम्मीद है।

11 May 2025, 01:57:45 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : पास होने के लिए कितने चाहिए अंक

cbse 10th 12th result 2025 live updates : सीबीएसई परीक्षाओं में 10 वीं और 12वीं क्लास मेंपास होने के मानदंड अलग-अलग हैं। 10 वीं क्लास उम्मीदवारों को थ्योरी और आंतरिक मूल्यांकन दोनों के अंकों को मिलाकर पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है। दूसरी ओर 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल पेपर में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है।

11 May 2025, 01:53:48 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : रिवैल्यूएशन और रिचेकिंग कैसे कराएं

cbse 10th 12th result 2025 live updates : 2025 में अगर आप सीबीएसई 10 के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप रिवैल्यूएशन और रिचेकिंग करा सकते हैं। रिवैल्यूएशन में आपकी आंसर की को रिव्यू किया जाता है और इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क होता है। अगर स्टूडेंट अंकों से असंतुष्ट हैं, तो वे अपनी आंसर शीट की एक फोटोकॉपी का भी अनुरोध कर सकते हैं, जिसकी कीमत आमतौर पर 500 रुपये से 700 रुपये प्रति शीट के बीच होती है।

11 May 2025, 01:42:25 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : अगर आप किसी विषय में फेल हो जाते हैं तो क्या करें?

cbse 10th 12th result 2025 live updates : अगर आप CBSE 2025 की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, तो आप जुलाई में होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना होगा। इसके लिए तारीख जल्द जारी हो जाएगी और स्कूल जाकर आवेदन करना होगा, तभी आप कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं। अगर आप दो से अधिक विषयों में फेल हो जाते हैं, तो आपको अगले साल दोबारा परीक्षा देनी होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे अगस्त 2025 में जारी किए जाते हैं।

11 May 2025, 01:39:09 PM IST

cbse 10th 12th result 2025 live updates : पिछले साल 2023 की तुलना में पास प्रतिशत में 0.48% की वृद्धि देखी गई थी।

पिछले साल 2023 की तुलना में पास प्रतिशत में 0.48% की वृद्धि देखी गई थी। इस साल देखना होगा कि नतीजें कब जारी होंगे और पिछले साल से कितना अधिक रिजल्ट रहता है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|