CAT एग्जाम में आईआईटी बॉम्बे की स्टूडेंट ने हासिल किए 99.99 पर्सेंटाइल, IIM अहमदाबाद से एमबीए करने का है सपना
- CAT 2024 Result Success Story : आईआईटी बॉम्बे की स्टूडेंट धात्री मेहता ने कैट परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वह अब आईआईएम-अहमदाबाद से एमबीए करने का सपना देख रही हैं।
CAT 2024 Result : 21 वर्ष की स्टूडेंट धात्री मेहता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट(कैट) 2024 में 99.99 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। धात्री अब आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करने का सपना देख रही हैं। इस साल धात्री के अलावा अन्य एक महिला विद्यार्थी ने कैट परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। वहीं, 14 कैंडिडेट्स में से सिर्फ 1 महिला कैंडिडेट ने कैट एग्जाम में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।
धात्री के माता-पिता उनके सफलता की जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके पिता ने फाइनेंस से एमबीए किया था और उनकी मां होम्योपैथिक डॉक्टर हैं। धात्री का पालन-पोषण एक पढ़े-लिखे परिवार में हुआ, जिससे बचपन से ही शैक्षिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी। इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में धात्री ने बताया कि -उन्हें बचपन से ही पढ़ने-लिखने का शौक था। इसी जुनून से उन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की और आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने का फैसला लिया।
उनकी यह यात्रा इतनी आसान नहीं थी। आईआईटी बॉम्बे में सेमेस्टर्स और दो महीने की इंटरशिप के चलते उन्हें पढ़ाई करने का काफी कम समय मिलता था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने नवंबर 2023 में कैट परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लिया। उन्होंने कैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन तैयारी की। धात्री ने बताया- "कई बार ऐसा समय आया, जब शैक्षिक कार्यों का दबाव ज्यादा रहता था, लेकिन ऑनलाइन लेक्चर दोबारा देख पाने के कारण उन्हें इस परीक्षा में सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी।"
कैट परीक्षा के बारे में बताते हुए धात्री ने कहा कि कैट एग्जाम में तीन सेक्शन होते हैं : क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA),वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन(VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रिजनिंग(DILR)। इंजीनियंरिंग बैंकग्राउंड के कारण क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA) में उनकी अच्छी पकड़ थी। वहीं, अन्य विषयों को मजबूत बनाने के लिए मेहनत करने की जरुरत थी। धाती ने बताया- वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन(VARC) के लिए ट्यूटर लेक्चर से पढ़ाई की। इसी तरह से ही डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रिजनिंग(DILR) में निरंतर प्रयास और मॉक टेस्ट से अच्छे अंक हासिल करने मदद मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।