स्पोर्ट्स कोटा से होगी भारतीय सेना में सीधी नियुक्ति
Direct recruitment in Indian Army:भारतीय सेना उन अविवाहित युवाओं या युवतियों को स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत सीधी नियुक्ति देती है, जो स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रतिभावान हैं।
करियर काउंसलर आशीष आदर्श से जानिए 12वीं के बाद स्पोर्टस कोटा के जरिए कैसे आर्मी में नौकरी मिल सकती है।
मैंने पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा Pass की है और अभी स्टेट बोर्ड से 10+2 कर रहा हूं। प्रारंभ से ही मेरी गहरी रुचि स्पोर्ट्स में रही है। भारतीय सेना में स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर नियुक्ति की जानकारी देने की कृपा करें।-जितेन्दर सिंह
भारतीय सेना उन अविवाहित युवाओं या युवतियों को स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत सीधी नियुक्ति देती है, जो स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रतिभावान हैं और जिन्होंने दौड़, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन और गोताखोरी जैसी कला में अपनी पहचान बनाई है। इस कोटा में चयनित होने के लिए यह भी जरूरी है कि आपने किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता, जूनियर या सीनियर चैंपियनशिप, खेलो इंडिया गेम्स या यूथ गेम्स में पिछले 2 वर्षों के दौरान भाग लिया हो। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक है, वहीं आयु सीमा 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। उक्त कोटा के अंतर्गत भारतीय सेना में नायब सूबेदार या हवलदार के रूप में आपकी पहली नियुक्ति होती है, जिसके बाद प्रमोशन पाते हुए आप सब मेजर के पद तक रिटायर हो सकते हैं।
यदि आप उपरोक्त योग्यता रखते हैं, तो आवेदन के लिए www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट देखें। ध्यान रहे, इस नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प नहीं है और आपको डाक के माध्यम से ही आवेदन भेजना होगा।
● टी टेस्टर के क्षेत्र में किस प्रकार करियर बनाया जा सकता है?
-आशा विश्वकर्मा
एक टी टेस्टर टी मैनेजमेंट कंपनी का वह विशेषज्ञ होता है, जो चाय के स्वाद को परखते हुए, वह किस वर्ग की है, उसकी गुणवत्ता, बाजार में उसे पेश किए जाने से पहले आवश्यक बदलाव आदि के बारे में तय करता है। कई एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के दौरान टी मैनेजमेंट का कोर्स कराती हैं। कई संस्थान शॉर्ट टर्म कोर्स भी कराते हैं। कोलकाता, दार्जिलिंग, बंगलुरु, आसाम के आसपास शॉर्ट टर्म कोर्स के कई संस्थान मिल जायेंगे। इन्हें गूगल सर्च से खोज सकती हैं। इसके बाद आपको फाइव स्टार होटल, क्लब, एक्सपोर्ट हाउस और टी कंसल्टेंसी कंपनियों में काम मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।