BTech और MCA की खाली सीटों पर दाखिले 7 सितंबर को, UPTAC काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों पर एडमिशन
- लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीटेक और एमसीए में सीधे प्रवेश के लिए सात सितंबर को काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। बीटेक की फीस प्रति सेमेस्टर 60,130 रुपये और एमसीए की 56,130 रुपये तय की गई है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीटेक और एमसीए में सीधे प्रवेश के लिए सात सितंबर को काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पांच सितंबर को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी के डीन की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीन प्रो. एके सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2024 से रिक्त रहने वाली सीटों पर एलयू ने अपने स्तर से दाखिले लेने का निर्णय लिया था। जिसके मद्देनजर विवि की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर आवेदन पत्र अपलोड किया गया था। अभ्यर्थियों ने सीधे प्रवेश के लिए डीन कार्यालय में आवेदन पत्र भी जमा कर दिए थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त थी। डीन ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने 28 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा कर दिए हैं। उन्हें रिक्त सीटों के सापेक्ष दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए पांच सितंबर को मेरिट सूची जारी की जाएगी। जिसके आधार पर सात सितंबर को काउंसलिंग होगी।
डीन प्रो. एके सिंह के मुताबिक काउंसलिंग के समय ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। काउंसलिंग के लिए नवीन परिसर स्थित इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय में आना होना होगा।
बीटेक लेटरल इंट्री के लिए 10 सितंबर तक आवेदन
एलयू ने प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीटेक व बीफार्मा लेटरल इंट्री के जरिए द्वितीय वर्ष में भी सीधे एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर रखी गई है। इसी तरह बीफार्मा पाठ्यक्रम में भी सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करने की 10 सितंबर है।
फिजिकल रिपोर्टिंग कल भी होगी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपीटीएसी काउंसलिंग 2024 के जरिए बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रम में अलॉटमेंट वाले अभ्यर्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग चार सितम्बर तक होगी। अभ्यर्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग रविवार भी होगी। एलयू में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय मे बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग की शुरुआत 29 अगस्त से शुरू हो चुकी है। यूपीटीएसी काउंसलिंग 2024 के जरिए बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रम में जिन अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट की गई हैं, वह फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए चार सितंबर तक अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में रिपोर्ट कर सकते हैं। एक सितम्बर को भी अभ्यर्थी फिजिकल रिपोर्टिंग कर सकेंगे।
पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर के अनुसार फीस तय की गई
बीटेक- 60,130 रुपये
एमसीए- 56,130 रुपये
(नोट- प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्रों को पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये और कॉशन मनी 5000 रुपये भी जमा करना होगा।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।