Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech Vacant Seats : After first round counseling 100 BTech seats remained vacant in GU

BTech : काउंसलिंग के बाद बीटेक की 100 सीटे खाली बचीं, 5 सितंबर से दूसरी ओपन काउंसलिंग

  • गुरुग्राम विश्वविद्यालय के बीटेक में शुक्रवार को ओपन काउंसलिंग कर 90 सीटों पर दाखिला हुआ। जिसमें बीटेक के पांच कोर्स में सौ सीटें खाली रही है। जीयू प्रबंधन की ओर से खाली सीटों पर दूसरी काउंसलिंग चार सितंबर को करेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 05:48 AM
share Share

गुरुग्राम सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय के बीटेक में शुक्रवार को ओपन काउंसलिंग कर 90 सीटों पर दाखिला हुआ। जिसमें बीटेक के पांच कोर्स में सौ सीटें खाली रही है। जीयू प्रबंधन की ओर से खाली सीटों पर दूसरी काउंसलिंग चार सितंबर को करेगा। इसके लिए 23 अगस्त से छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। गुरुवार देर शाम तक दौ सीटों पर दाखिला हुआ था।

जीयू के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार बीटेक की 290 सीटों पर छात्रों के दाखिले हो चुके हैं। पांच कोर्स के सौ सीटे खाली रह गई। जिसके लिए अब आवेदन मांगे गए है। चार सितंबर तक आवेदन ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि है। इसी मेरिट सूची वेबसाइट जारी होगी। पांच सितंबर को दूसरी ओपन काउंसलिंग कर छात्रों को दाखिला मिलेगा।

ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं:

जीयू प्रबंधन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बीटेक के पांच कोर्स में सीटे बची हैं। इसमें बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बीटेक सीएसई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), बीटेक सीएसई (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), बीटेक सीएसई और बीटेक सीएसई (साइबर सिक्योरिटी) शामिल है। कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा (जेईई मेंस) की मेरिट के आधार पर और उसके बाद योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

390 सीटों के लिए एक हजार आवेदन आए थे:

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के बीटेक कोर्स की 390 सीटों के लिए 19 अगस्त तक एक हजार आवेदन आए थे। पहली ओपन काउंसलिंग से 90 प्रतिशत उन छात्रों को दाखिला मिला। जो जेईई मेंस की परीक्षा दी थी। इन छात्रों को वरीयता के आधार पर दाखिले देने के बाद भी सीटे खाली बच गई है। छात्रों की मेरिट कम होने की वजह से दाखिले नहीं दिए गए थे।

-बीटेक के पांच कोर्स में सौ सीटे खाली बची है। दूसरी ओपन काउंसलिंग कर दाखिला होगा। छात्रों को आवेदन करने के लिए 23 अगस्त से जीयू का पोर्टल खोल दिया गया है। चार सितंबर तक आवेदन जमा होंगे और पांच सितंबर को ओपन काउंसलिंग होगी। - प्रोफेसर एसएस त्यागी, अध्यक्ष इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विभाग जीयू

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें