Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech Girl student of UP MMUT got 45 lakhs salary package job offer for Amazon father very low salary

यूपी में BTech की छात्रा को 45 लाख का पैकेज, पिता को मिलती है 12 हजार रुपये सैलरी

  • MMUT की बीटेक कम्प्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा शताक्षी निगम को 45 लाख का जॉब ऑफर मिला है। पिता अश्विनी निगम निजी कंपनी में सेल्समैन हैं और महज 12 हजार रुपये वेतन पर नौकरी करते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरFri, 14 March 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में BTech की छात्रा को 45 लाख का पैकेज, पिता को मिलती है 12 हजार रुपये सैलरी

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा शताक्षी निगम को ‘अमेजन’ ने 45 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में शताक्षी को यह ऑफर किया गया है। एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि शताक्षी निगम ने अमेजन कंपनी के ऑनलाइन टेस्ट में दो राउंड की कोडिंग और इंटरव्यू में सफलता के बाद 1.10 लाख रुपये मासिक पर इंटर्नशिप शुरू किया था। छह महीने तक लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद शताक्षी को 45 लाख का पैकेज अमेजन ने ऑफर किया है।

कानपुर नगर के जवाहर नगर (शीशामऊ, पी.रोड) निवासी शताक्षी निगम ने आर्थिक संकटों से जूझते हुए यह मुकाम हासिल किया है। छात्रा शताक्षी ने बताया कि उनके पिता अश्विनी निगम निजी कंपनी में सेल्समैन हैं और महज 12 हजार रुपये वेतन पर नौकरी करते हैं। माता नीलम निगम गृहिणी हैं। उनका परिवार किराए के एक कमरे के मकान में रहता है। माता-पिता की इकलौती संतान शताक्षी का ननिहाल भी जवाहर नगर में ही है। मामा नवीन श्रीवास्तव और मामी नलिनी श्रीवास्तव ने बहुत सपोर्ट किया। मामा-मामी बैंकिंग सेक्टर में हैं। घर की हालत ऐसी नहीं थी कि वे लोग पढ़ाई का खर्च दे पाते। ऐसे में एजुकेशन लोन लेकर शताक्षी ने पढ़ाई पूरी की। इंटर्नशिप के दौरान ही उन्होंने लोन भी चुकता कर दिया।

करीब 600 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पाण्डेय के मुताबिक, वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के करीब 600 छात्र-छात्राओं को अब तक कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है। इनमें हमिंगवेब, एक्सेंचर, कॉन्गिजेंट, टीसीएस, एनपीसीएल, एलएंडटी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:MMMUT के स्टूडेंट को एक नहीं तीन कंपनियों से मिले बड़े पैकेज के जॉब ऑफर

बचपन से ही पढ़ने में हैं मेधावी शताक्षी बचपन से ही पढ़ने में मेधावी हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में कानपुर नगर में 15वां स्थान हासिल किया था। शताक्षी ने इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी, प्रो. वीके द्विवेदी, प्रो. उदय शंकर आदि प्रति आभार व्यक्त किया है।

एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा, 'बीटेक कम्प्यूटर साइंस की छात्रा शताक्षी निगम ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए बधाई। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।