MMMUT के स्टूडेंट को एक नहीं तीन कंपनियों से मिले बड़े पैकेज के जॉब ऑफर
MMMUT : एमएमएमयूटी के छात्र की प्रतिभा का लोहा देश-दुनिया की दिग्गज कंपनियों ने माना है। विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज तीन कंपनियों ने बड़े पैकेज पर छात्र को ऑफर दिया है। सत्यम चौरसिया को आईटी क्षेत्र की अमेरिका बेस कंपनी ‘क्विजिज’ ने 37 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।
एमएमएमयूटी के छात्र की प्रतिभा का लोहा देश-दुनिया की दिग्गज कंपनियों ने माना है। विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज तीन कंपनियों ने बड़े पैकेज पर छात्र को ऑफर दिया है। सत्यम चौरसिया को आईटी क्षेत्र की अमेरिका बेस कंपनी ‘क्विजिज’ ने 37 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग कंपनी ‘ड्रीम 11’ ने 34 लाख रुपये और ई कॉमर्स कंपनी ‘मीशो’ ने 25 लाख का पैकेज ऑफर किया है।
एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि सत्यम चौरसिया ने इसी सत्र में कम्प्यूटर साइंस से बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सत्यम को ‘हयाती टेक्नोलॉजी’ में कैंपस प्लेसमेंट मिला था। इसके बाद वे अन्य कंपनियों में भी प्रयास कर रहे थे। इसी क्रम में तीनों कंपनियों से ऑफ कैंपस यह ऑफर मिले हैं।
सत्र 2023-24 में दूसरा सबसे बड़ा पैकेज सत्र 2023-24 में सबसे अधिक पैकेज सीएस की ही सोफिया सिंह को मिला था। सोफिया को सर्विस नाउ में 42 लाख का पैकेज ऑफर किया था। सीएस की ही छात्रा अदिति श्रीवास्तव को फ्लिपकार्ट में 32 लाख रुपये का पैकेज मिला था।
खलीलाबाद से हुई शुरुआती शिक्षा
सत्यम चौरसिया संत कबीर नगर जिले के मगहर के बयारा गांव के निवासी हैं। उनके पिता महादेवी प्रसाद उर्फ कृष्ण मोहन दिल्ली में एक फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर हैं। माता आशा चौरसिया वर्ष 2016 तक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका रही हैं अब गृहिणी हैं। प्राथमिक शिक्षका पं. श्रीधन मिश्र इंटर कॉलेज से की खलीलाबाद के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज से 10वीं और सीबी मिश्र इंटर कॉलेज, खलीलाबाद से इंटरमीडिएट करने के बाद बीटेक में प्रवेश लिया था।
हमारे छात्र सत्यम चौरसिया ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए बधाई। यहां के छात्र देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं, यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
- प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।