Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Sakshamta Pariksha : teacher finds quesion paper tough bihar Sakshamta Pariksha

BSEB Sakshamta Pariksha : बिहार सक्षमता परीक्षा में कठिन सवालों में उलझे शिक्षक अभ्यर्थी

  • BSEB Sakshamta Pariksha : दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में पूरे बिहार से 85 हजार शिक्षकों ने फॉर्म भरा था। इसमें 90 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। सक्षमता परीक्षा देकर बाहर निकले शिक्षकों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न कठिन थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 24 Aug 2024 02:16 AM
share Share

हिन्दी के शिक्षक व्याकरण के प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाएं। किसी को कंप्यूटर पर बटन दबाने में दिक्कत हुई तो किसी शिक्षक को कंप्यूटर पर उत्तर देने में दिक्कतें हो रही थी। बिहार में सक्षमता परीक्षा देकर बाहर निकले शिक्षकों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न कठिन थे। कई प्रश्न का उत्तर नहीं लिख पाएं। बिहार बोर्ड की मानें तो परीक्षा के लिए दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में पूरे बिहार से 85 हजार शिक्षकों ने फॉर्म भरा था। इसमें 90 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। बता दें कि सक्षमता परीक्षा में जिस विषय के जो शिक्षक है, उन्हें उसी विषय की परीक्षा में शामिल होना था। ऐसे में अपने ही विषय के प्रश्न का उत्तर देने में शिक्षक फंस गये। परीक्षा दो पाली में ली गयी। प्रथम पाली की परीक्षा दस से 12.30 बजे और दूसरी पाली तीन से 5.30 बजे तक ली गयी। पटना में 42 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गयी। पटना जिले से तीन हजार 439 परीक्षार्थी शामिल हुए। दिव्यांग छात्रों को आधा घंटा का अधिक समय दिया गया था।

निर्धारित समय के बाद पहुंचे कई शिक्षक केंद्रों पर कई शिक्षक निर्धारित समय के बाद पहुंचे, इससे उन्हें प्रवेश नहीं मिला। कई शिक्षक जूता मोजा पहन कर आएं थे। ऐसे शिक्षकों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त तक होगी। इस दौरान हर दिन दो पाली में परीक्षा होगी।

हर दिन अलग-अलग शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें