Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Sakshamta Pariksha : Bihar sakshamta exam tomorrow bsebsakshamta competence exam rules guidelines

बिहार सक्षमता री-एग्जाम कल, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जरूर कर लें यह काम

  • BSEB Sakshamta Pariksha : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कल स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2024 (द्वितीय) के अंतर्गत सात विषयों की पुनर्परीक्षा कराएगा। प्रवेश-पत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से हस्ताक्षर कराना जरूरी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताTue, 12 Nov 2024 07:53 AM
share Share
Follow Us on

BSEB Sakshamta Pariksha : स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा द्वितीय के अंतर्गत सात विषयों की पुनर्परीक्षा बुधवार को आयोजित होगी। सात विषय जिनमें कक्षा नौवीं- दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119,नृत्य (116) और फारसी (107) तो वहीं कक्षा 11वीं-12वीं में गृह विज्ञान (224 और इतिहास (225) विषय शामिल है। मालूम हो कि इन विषयों के प्रश्न पत्रों में कुछ विसंगति पाई गई थी जिस कारण परीक्षा रद्द कर दी गई। इन विषयों के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से प्रवेश-पत्र जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि जो अभ्यर्थी मूल प्रवेश पत्र की लेमिनेटेड प्रति लेकर आएंगे उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

करा लें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से हस्ताक्षर

अभ्यर्थियों को मूल प्रवेश पत्र लेकर आना होगा। साथ ही अपना आधार कार्ड भी लेकर आना होगा। परीक्षा दस बजे से 1230 बजे तक चलेगी। इसके लिए पटना में तीन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र www.bsebsakshamta.com/login पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से हस्ताक्षर नहीं कराया है वे मंगलवार तक करा लें। बिना हस्ताक्षर के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा।

साथ ही समिति ने कहा है कि अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर दिए परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचेंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड आयोजित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें