Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE Result : third phase bihar teacher result on bpsc bih nic in bpsc tre 3 tgt pgt teacher result

BPSC TRE Result : bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा बिहार शिक्षक भर्ती TGT, PGT रिजल्ट

  • BPSC TRE result 3.0 : उम्मीद की जा रही है कि आज देर शाम तक बीपीएससी 3.0 टीजीटी का रिजल्ट जारी हो सकता है। आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 11 Dec 2024 04:02 PM
share Share
Follow Us on

BPSC TRE Result 3.0 : बीपीएससी टीआरई 3.0 के माध्यमिक वर्ग और उच्च माध्यमिक वर्ग का रिजल्ट जारी होने वाला है। बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के वर्ग 9-10 (टीजीटी) और 11-12 (पीजीटी) का रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी करेगा। उम्मीद की जा रही है कि आज देर शाम तक टीजीटी का रिजल्ट जारी हो सकता है। आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। बीपीएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चयनित रोल नंबर की सूची जारी करेगा। साथ ही हर वर्ग के प्रत्येक विषय का कटऑफ भी घोषित होगा। रिजल्ट के बाद शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

इससे पहले आयोग द्वारा टीजीटी (9वीं 10वीं) और पीजीटी (11वीं 12वीं) दोनों वर्गों की अपडेटेड वैकेंसी का रोस्टर जारी किया जा चुका है। टीजीटी पीजीटी रिक्तियों में बढ़ोतरी की गई है। अपडेटेड वैकेंसी रोस्टर के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक विद्यालय में 9वीं से 10वीं कक्षा में 19415 टीचरों की भर्ती होगी। जबकि 23 फरवरी 2024 को 16970 पदों की घोषणा की गई थी। वहीं वर्ग 9-10 के विशेष विद्यालय अध्यापक भर्ती वर्ग में पहले जहां 65 वैकेंसी थी, अब वहां 182 पदों पर भर्ती होगी। एससी, एसटी कल्याण विभाग के द्वारा संचालित स्कूलों में 11वीं 12वीं कक्षा में 359 टीचरों की भर्ती होगी। कक्षा एक से 12वीं तक पहले जहां 67774 टीचरों की भर्ती होनी थी वहीं अब 70518 पदों पर भर्ती होगी।

गौरतलब है कि बिहार तीसरे चरण की इस शिक्षक भर्ती का विज्ञापन पहले 65 प्रतिशत आरक्षण की नीति के तहत जारी किया गया था। जिसे बाद में कोर्ट ने रद्द कर दिया। इसके बाद सरकार ने दोबारा से 50 प्रतिशत आरक्षण के साथ वैकेंसी का नया रोस्टर निकाला। वहीं अब रिजल्ट इसी रोस्टर के आधार पर जारी किया जा रहा है।

रिजल्ट के बाद कांउसलिंग व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रक्रिया शुरू होगी। रिजल्ट से पहले शिक्षा विभाग काउंसलिंग शेड्यूल तय कर चुका है। वर्ग 9-10 के स्कूल टीचरों का काउंसलिंग 16 से 20 दिसंबर 2024 तक और वर्ग 11-12 के स्कूल टीचरों की काउंसलिंग 16 से 20 दिसंबर 2024 तक होगी।

वर्ग 1-5 में रिक्त 25505 पदों के लिए 21911 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वर्ग 6-8 में 18973 पदों के लिए 16989 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें