Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE Result : 3 third phase Bihar teacher result soon bpsconline bpsc bih nic in

BPSC TRE Result : तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, वर्ग 1-8 में 38900 अभ्यर्थी पास

  • BPSC TRE 3.0 Result : तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट बीपीएससी की bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया गया है। पहले बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 का रिजल्ट जारी किया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, अभिषेक कुमारFri, 15 Nov 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on

BPSC TRE Result : बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 का रिजल्ट जारी कर दिया है। वर्ग 1-5 में रिक्त 25505 पदों के लिए 21911 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वर्ग 1-5 में 116193 अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 3 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। चयनितों में 18641 सामान्य (शिक्षा विभाग), 172 सामान्य (एससी , एसटी कल्याण विभाग), 3054 उर्दू और 44 बांग्ला से हैं।

वर्ग 6-8 में 18973 पदों के लिए 16989 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वर्ग 6 से 8 के कुल 6 विषयों के लिए हुई परीक्षा में 159723 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें गणित एवं विज्ञान में 5560, सामाजिक विज्ञान में 3789, हिंदी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

वहीं कक्षा 6 से 8 तक के 1984 पद और कक्षा 1 से 5 के 3594 पद खाली रह गए हैं। यानी कक्षा 1 से 8 तक के कुल 5578 पद खाली रहे हैं।

वेबसाइट क्रैश

तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक किया जा सकता है। हालांकि हेवी ट्राफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो गई है।

फिलहाल पहले बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 का रिजल्ट जारी किया गया है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का परिणाम बाद में जारी होगा। टीजीटी और पीजीटी (कक्षा 9 से 12 वर्ग) की वैकेंसी का रोस्टर अभी शिक्षा विभाग की तरफ से बीपीएससी को नहीं मिला है। ऐसे में कक्षा 9 से 12 वर्ग के रिजल्ट में थोड़ी देरी होगी।

गौरतलब है कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण की नई नीति के तहत निकाला गया था लेकिन बाद में कोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया। इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने फिर से 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर के अनुसार टीआरई 3.0 का रिजल्ट निकालने का फैसला लिया। अब बीपीएससी ने 50 फीसदी आरक्षण के हिसाब से टीआरई 3.0 का रिजल्ट जारी किया है।

कितनी है वैकेंसी

बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 के नई वैकेंसी चार्ट में देखा जा सकता है कि अनारक्षित श्रेणी के सीटों में इजाफा हुआ है। महिलाओं को भी फायदा हुआ है। वैकेंसी संशोधित रोस्टर के मुताबिक अब 84581 पदों पर भर्ती होगी जबकि पहले 87774 पदों पर भर्ती होनी थी। यानी पहले से 3193 पद कम हो गए हैं।

अब बीपीएससी टीआरई 3.0 के तहत प्राथमिक विद्यालय में कुल 25505 पदों पर भर्ती होनी है जबकि वर्ग 6-8 के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 18973 पद हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत कक्षा 1-5 तक के स्कूल अध्यापक के लिए 210 पद हैं। कक्षा 6-10 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए कुल 126 पद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें