Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE 3 : Questions raised on final answer key of third phase Bihar teacher recruitment exam

BPSC TRE 3.0 : तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती की फाइनल आंसर-की पर उठे सवाल

  • बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर की अंतिम सूची रविवार की देर शाम जारी की। इसके बाद चार सवालों के जवाब ने विवाद पैदा कर दिया है। एक अभ्यर्थी का कहना था कि आयोग ने जवाबों को लेकर एनसीईआरटी और एससीईआरटी के तथ्यों को भी दरकिनार कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 17 Sep 2024 03:58 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 3.0 में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर की अंतिम सूची रविवार की देर शाम जारी की। इसके बाद चार सवालों के जवाब ने विवाद पैदा कर दिया है। आयोग द्वारा जारी उत्तर पर आपत्ति जताते हुए एक अभ्यर्थी का कहना था कि आयोग ने जवाबों को लेकर एनसीईआरटी और एससीईआरटी के तथ्यों को भी दरकिनार कर दिया है। जबकि, इसके लिए अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा निर्धारित समय के भीतर ही आपत्ति दर्ज कराई थी। लेकिन, आयोग ने इसपर विचार नहीं किया। इससे सही जवाब देनेवाले हजारों परीक्षार्थियों के परिणाम पर असर पड़ सकता है। ऐसी ही एक परीक्षार्थी सीमा कुमारी ने बताया कि सामान्य ज्ञान विषय में बिहार की सबसे पुरानी नदी घाटी से जुड़े प्रश्न का उत्तर आयोग द्वारा दामोदर नदी घाटी परियोजना बताया गया है। जबकि, एनसीईआरटी और एससीईआरटी की किताबों में इसे सोन नदी घाटी परियोजना बताया गया है।

वहीं वायुमंडल अधिकतम गर्मी कहां से प्राप्त करता है का उत्तर आयोग ने दीर्घ पार्थिव तरंगों को बताया है। एनसीईआरटी के अनुसार सही उत्तर सूर्य होना चाहिए। एक अन्य अभ्यर्थी अभिषेक कुमार के अनुसार अम्लीय वर्षा के लिए सीओटू कहीं से भी उत्तरदायी नहीं हो सकता है। इस अनुसार उत्तर केवल एसओटू होना चाहिए। लेकिन, आयोग ने दोनों को जिम्मेवार मानते हुए अपनी आंसर की जारी की है।

बीपीएससी: पांचवीं तक का आदर्श उत्तर अपलोड

अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 20 जुलाई को वर्ग 1-5 के लिए आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा ( टीआरई -3.0) के भाषा एवं सामान्य अध्ययन विषय के प्रदर्शित औपबंधिक उत्तर पर उम्मीदवारों से प्राप्त आत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा समीक्षा की गई। अंतिम आदर्श उत्तर 15 सितम्बर से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें