Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE 3 : phase 3 Bihar Teacher Recruitment 39000 teacher vacancy Roster sent bseb sakshamta pariksha again

बिहार शिक्षक भर्ती : BPSC TRE के तहत टीचरों के 39000 पदों का रोस्टर भेजा गया

  • BPSC TRE : बीपीएससी टीआरई 3.0 के तहत चल रही भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 39000 पदों का रोस्टर भेज दिया है। यह रोस्टर सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताThu, 24 Oct 2024 07:46 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की चल रही प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 39 हजार पदों का रोस्टर भेज दिया है। यह रोस्टर सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा है। सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से इसे बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 39 हजार पदों में माध्यमिक स्कूलों के 17,018 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 22 हजार 373 पदों का रोस्टर भेज दिया गया है।

प्रधानाध्यापकों के 6061 पदों का रोस्टर भी शामिल प्रधानाध्यापकों के 6061 पदों का रोस्टर भी शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह प्रारंभिक शिक्षकों के पदों का रोस्टर सामान्य प्रशासन को भेजा था। इनमें 18,418 पद कक्षा छह से आठ के तथा 24,902 पद कक्षा पहली से आठवीं तक के थे।

सक्षमता सात विषयों की परीक्षा दोबारा होगी

स्थानीय निकाय शिक्षकों की दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रश्न पत्रों में विसंगति होने के कारण यह फैसला लिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को बताया कि जिन विषयों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी उसमें कक्षा नौवीं-दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119), नृत्य (116) और फारसी (107) शामिल हैं। वहीं कक्षा 11वीं - 12वीं के गृह विज्ञान (224) और इतिहास (225) विषय शामिल हैं। बोर्ड ने कहा है कि प्रश्न पत्रों में कुछ विसंगति पाई गई जिस कारण इनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:BPSC निकालेगा 7000 से ज्यादा शिक्षकों की नई भर्ती, BSSTET पास कर सकेंगे आवेदन

दूसरे चरण की सक्षमता में 85 हजार से अधिक अभ्यर्थी

दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा इस वर्ष 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। राज्य के 9 जिलों में इसके लिए केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा में 85 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि अब रिजल्ट आने में विलंब होगा, क्योंकि दोबारा सात विषयों में परीक्षा ली जा रही है। इन सात विषयों की परीक्षा होने के बाद एक साथ दूसरे चरण की सक्षमता का रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि नवंबर के आखिर या फिर उसके बाद ही परिणाम जारी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें