BPSC TRE 3.0 Vacancy : बिहार शिक्षक भर्ती का रोस्टर आज होगा जारी, जानें क्या है वैकेंसी का गणित
- BPSC TRE 3.0 Vacancy : बीपीएससी टीआरई -3 का एक से आठवीं तक का वैकेंसी रोस्टर आज आ सकता है। इसे आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा।
BPSC TRE 3.0 Vacancy : बीपीएससी टीआरई -3 का एक से आठवीं तक का वैकेंसी रोस्टर आज संभावित है। आयोग के पास छठ पूजा की छुट्टी में एक से 5वीं कक्षा और छठी से 8वीं तक रोस्टर प्राप्त हो गया था। आयोग ने सरकार से रोस्टर प्राप्त होने के बाद रोस्टर तैयार कर लिया है। इसे आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि आरक्षण रोस्टर में बदलाव के बाद सीटों में कोई ज्यादा अंतर नहीं हुआ है। सिर्फ अनारक्षित श्रेणी के सीटों में इजाफा हुआ है।
बीपीएससी टीआरई 3.0 के तहत वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय में 28000 वैकेंसी है जबकि मध्य विद्यालय में 18000 है। अब बीपीएससी की ओर से 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर की पुरानी नीति के साथ इन्हें जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण की नई नीति के तहत निकाला गया था लेकिन बाद में कोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया। इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने फिर से 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर के अनुसार टीआरई 3.0 का रिजल्ट निकालने का फैसला लिया। अब बीपीएससी जल्द ही 50 फीसदी आरक्षण के हिसाब से टीआरई 3.0 का रिजल्ट जारी करेगा।
बीपीएसस की कई भर्ती परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट नवम्बर-दिसंबर में संभव
नवम्बर और दिसंबर में बीपीएससी की कई परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट आएगा। आयोग की ओर से रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट नवम्बर में आएगा। इसका साक्षात्कार हो चुका है। इसके अलावा कृषि पदाधिकारी का रिजल्ट आएगा। वहीं न्यायिक सेवा का रिजल्ट नवम्बर-दिसंबर में आएगा। साथ ही अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट भी दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा। सबसे बड़ा रिजल्ट टीआरई थ्री का आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।