Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE: 18 months DElEd also got appointed in Bihar teacher recruitment only 2 year course valid

BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती में 18 माह का DElEd करने वालों की भी हो गई नियुक्ति, 5 जिलों में होगी जांच

  • बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती में डिस्टेंस से 18 माह का डीएलएड करने वालों की भी नियुक्ति हुई है। मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों में ऐसे शिक्षकों का मामला सामने आया है। 2 साल का डीएलएड ही मान्य है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरThu, 7 Nov 2024 07:35 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती में डिस्टेंस से 18 माह का डीएलएड करने वालों की भी नियुक्ति हुई है। बीपीएससी टीआरई पहले चरण में मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों में ऐसे शिक्षक के चयन का मामला सामने आया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इन जिलों के अधिकारियों को इन शिक्षकों की सूची भेज जांच करने को कहा है। सूची में डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षक हैं। कोर्ट में मामला जाने के बाद इनकी जांच शुरू हुई है। संबंधित शिक्षकों के डीएलएड के प्रमाणपत्र को लेकर सभी साक्ष्य रिपोर्ट मांगे गए हैं। दो साल के डीएलएड पर ही नियुक्ति होनी थी। ऐसे शिक्षकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। इसे लेकर डीएलएड पर बहाल शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच का भी आदेश दिया गया है।

कोर्ट ने दिया था आदेश, 18 महीने का प्रशिक्षण नहीं होगा मान्य

निदेशक ने निर्देश दिया है कि यह वाद कोर्ट में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में दायर किया गया है। प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 28 नवम्बर 2023 को पारित आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए 18 माह का खुला और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त प्रशिक्षण मान्य नहीं होगा। दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी ही प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की योग्यता रखते हैं।

टीआरई वन में ऐसे सर्टिफिकेट पर नियुक्त शिक्षकों से संबंधित पूरी जानकारी मांगी गई है। पटना, पूर्णिया, सुपौल, मुजफ्फरपुर, खगड़िया के डीईओ को इस संबंध में निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें