Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Teacher Counselling : Bihar Headmaster recruitment Counselling today process changed documents list

BPSC : बिहार हेडमास्टर भर्ती की काउंसिलिंग आज से, प्रक्रिया बदली; 3 सर्टिफिकेट स्कैन होने पर ही खुलेगा डाटा

  • BPSC headmaster counselling : बिहार लोक सेवा आयोग की प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 का ऑरिजनल एडमिट कार्ड और एक फोटोकॉपी लेकर आना अनिवार्य है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरFri, 20 Dec 2024 08:47 AM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी हेडमास्टरों की भर्ती के लिए आज शुक्रवार से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग में इस काउंसिलिंग की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब शपथ पत्र, अनुभव और आवासीय प्रमाण पत्र स्कैन होने के बाद ही काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों का डाटा खुलेगा। पहले दिन पांच स्लॉट में 12 काउंटर पर 480 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। मुजफ्फरपुर में तिरहुत प्रमंडल छह जिलों के 892 अभ्यर्थी दो दिन इस प्रक्रिया में शामिल होंगे।

हेडमास्टर काउंसिलिंग में एक स्लॉट में अभ्यर्थियों की संख्या भी कम कर दी गई है। एक स्लॉट में एक काउंटर पर मात्र आठ अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षक अभ्यर्थियों से काउंसिलिंग काउंटर पर पहले शपथ पत्र, आवासीय और अनुभव प्रमाण पत्र लिया जाएगा। इन तीनों कागजात को पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही संबंधित अभ्यर्थियों का डाटा खुलेगा और काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। निजी स्कूल के शिक्षकों को शपथ पत्र, वेतन विवरणी और स्कूल की मान्यता से संबंधित कागजात देने होंगे। इसके बाद ही इनका डाटा खुलेगा। गुरुवार को जिला निबंधन परामर्श केन्द्र पर इसके लिए तैयारी जारी रही।

मुजफ्फरपुर के साथ छह जिले के अभ्यर्थी यहां काउंसिलिंग में शामिल हो रहे हैं। इन जिलों के अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बीपीएससी टीआरई 3.0 पीजीटी की वैकेंसी बढ़ीं, bpsc.bih.nic.in पर आएगा रिजल्ट

मूल प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य

डीईओ ने कहा कि निर्धारित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी के लिए काउंसिलिंग की समाप्ति के बाद अलग से तिथि एवं टाइम स्लॉट निर्धारित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा, 2024 का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर आना अनिवार्य है। इसके साथ ही मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति भी लेकर आना है। इसके अलावा बीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क अनुभव प्रमाण पत्र प्रति को स्वअभिप्रमाणित कर और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से फारवार्ड हुआ मूल अनुभव प्रमाण पत्र भी लाना होगा। यही नहीं, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी फॉर्मेट में इस आशय का शपथ पत्र देंगे कि सभी प्रमाण पत्र सही हैं तथा आपके विरुद्ध थाना या न्यायालय में कोई केस दर्ज नहीं है।

खाता के आधार पर सत्यापन

बैंक खाता और वेतन विवरणी के आधार पर अनुभव प्रमाणपत्र का सत्यापन होगा। हेडमास्टर काउंसिलिंग में निजी स्कूलों के शिक्षकों को लेकर यह निर्देश विभाग ने दिया है। 20 दिसंबर से हेडमास्टरों की काउंसिलिंग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें