Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC: Bihar Public Service Commission did not find any eligible candidate recruitment returned vacancy

BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग को इस भर्ती में नहीं मिला कोई योग्य उम्मीदवार, वापस लौटाई वैकेंसी

  • बिहार लोक सेवा आयोग ने अग्निशमन सेवा निदेशक सह अग्निशमन पदाधिकारी की भर्ती में कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने के चलते वैकेंसी को वापस लौटा दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Dec 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग ने अग्निशमन सेवा निदेशक सह अग्निशमन पदाधिकारी की भर्ती में कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने के चलते वैकेंसी को वापस लौटा दिया है। आयोग ने गृह विभाग (आरक्षी शाखा) , बिहार पटना के अधीन बिहार अग्निशमन सेवान्तर्गत निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के 1 रिक्त पद पर भर्ती निकाली थी। विज्ञापन संख्या 27/2024 के तहत यह भर्ती निकाली गई थी। अब आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि विज्ञापन की शर्तों के मुताबिक उम्मीदवार योग्य नहीं पाए गए हैं। इसके चलते अधियाचना (आरक्षी शाखा), बिहार, पटना को वापस लौटा दी गई है।

बीपीएससी ने मार्च-अप्रैल 2024 माह में इस भर्ती का विज्ञापन निकाल आवेदन लिए थे। भर्ती में कम से कम 20 वर्ष का अनुभव मांगा गया था। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 'साइंस स्ट्रीम से स्नातक या स्नातक (फायर इंजीनियरिंग) या मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल विषय में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री के साथ राष्ट्रीय अग्निशमन कॉलेज, नागपुर से मंडल अधिकारी कोर्स पास या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थान से वरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारी के लिए तय न्यूनतम तीन माह का ट्रेनिंग प्राप्त किए हो' मांगी गई थी। उम्र सीमा 50 से 55 वर्ष के बीच मांगी गई थी।

इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होनी थी। शैक्षणिक अर्हता, कार्यानुभव और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन होना था। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मई में हुआ था।

किस कैटेगरी की कितनी वैकेंसी

अनारक्षित - 7049

अनारक्षित महिला - 2354

ईडब्ल्यूएस - 1348

ईडब्ल्यूएस महिला - 297

एससी - 6483

एससी महिला- 981

एसटी / एसटी महिला - 484/02

ईबीसी / ईबीसी महिला - 4952/675

बीसी - 3276

बीसी महिला - 400

पिछड़े वर्ग की महिला - 1219

ये भी पढ़ें:बिहार शिक्षक भर्ती : बगैर STET पास किए BPSC TRE में चयनित दो शिक्षक बर्खास्त

बीपीएससी टीआरई 3.0 पीजीटी रिजल्ट का इंतजार

BPSC TRE Result 3.0 : बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी टीआरई 3.0 के उच्च माध्यमिक वर्ग ( वर्ग 11-11 , पीजीटी) का परिणाम करेगा। परीक्षार्थी रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विषयवार चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची जारी की जाएगी। साथ ही विषयवार कटऑफ भी जारी की जाएगी। बुधवार को आयोग ने पीजीटी वैकेंसी का अपडेटेड रोस्टर जारी कर दिया। 11वीं और 12वीं में अब 24811 पदों पर भर्ती होगी। यह भर्ती हिंदी, अंग्रेजी, गणित, मैथिली, प्राकृत, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति, व्यवसाय, मगही, दर्शनशास्त्र सहित 30 विषयों में होगी। फरवरी 2024 में निकले बीपीएसी टीआरई 3.0 के मूल विज्ञापन में पीजीटी के लिए 2438 वैकेंसी ही थी। यानी अपडेटेड वैकेंसी रोस्टर में पद बढ़े हैं।

काउंसलिंग शेड्यूल

टीआरई 3.0

वर्ग 1-5 के स्कूल टीचर 21911 - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

वर्ग 6-8 के स्कूल टीचर 16989 - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

वर्ग 9-10 के स्कूल टीचर - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

वर्ग 11-12 के स्कूल टीचर - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें